राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हर देशवासी को ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाना चाहिए। फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसायटी के को-फाउंडर मदन लाल अग्रवाल के जीवन पर लिखी गई किताब के लॉन्‍च पर पहुंचे आरएसएस चीफ ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया ‘भारत माता की जय’ कहे। हम भारत को संपन्‍न और स्‍वाभिमानी बनाना चाहते हैं। इसके लिए हमें ‘भारत’ को अपने जीवन में उतारना होगा।’

Read Also: जावेद अख्‍तर का ओवैसी को जवाब, राज्‍यसभा में लगाए भारत माता की जय के नारे

भागवत ने अपने संबोधन में पाकिस्‍तान का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा, ‘विभाजन के बाद पाकिस्तान, भारत नाम पर कोई दावा नहीं कर सकता, क्योंकि वह भारत जैसी कोई विशेषता को स्वीकार नहीं करता। वेदों में देव भाषा, आदि भाषा का उल्लेख है। यही नहीं, संस्कृत व्याकरण की जहां रचना हुई, वो हिस्सा भी पाकिस्तान में ही है।”

इस महीने की शुरुआत में भी भागवत ने यूथ को ‘भारत माता की जय’ सिखाने की बात कही थी, जिसके बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) लीडर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वह ‘भारत माता की जय’ का नारा नहीं लगाएंगे, चाहे कोई उनके गले पर छुरी ही क्‍यों न रखे दे। उन्‍होंने महाराष्ट्र के लातूर में यह बात कही थी। हालांकि, जब यूपी के एक कोर्ट में ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह की पीआईएल दाखिल हुई, तो उन्होंने कोर्ट के इंसाफ पर भरोसा जताते हुए ‘जय हिंद’ जरूर कहा।

Read Also: अकाली दल के नेता ने कहा- सिख भारत माता की जय के नारे नहीं लगा सकते