AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रिटायर्ड सैन्य अफसरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। AIMIM चीफ ने पीएम मोदी से पूछा कि आप ये क्यों चाहते हैं की चार साल तक देश की रक्षा करने के बाद वो पूर्व सैनिक या तो अडानी और अम्बानी के घर के बाहर नौकरी की लाइन में खड़ा हो, या बीजेपी के दफ्तरों के बाहर चौकीदारी करें। असदुद्दीन ओवैसी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं और सरकार की इस भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ रोज बयानबाजी कर रहे हैं।
ओवैसी यहीं पर चुप नहीं हुए उन्होंने पीएम मोदी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘ये सरकार युवाओं के भविष्य और सेना के सामर्थ्य के साथ खेल कर कुछ हज़ार करोड़ रुपये बचा लेगी, पर उस से फौज का या गरीब किसान का फायदा तो कभी नहीं करेगी, फायदा उन्ही दो crony businessmen का होगा।’
ओवैसी ने की अग्निवीर योजना को वापस लेने की अपील
ओवैसी ने पीएम मोदी को नोटबंदी की याद दिलाते हुए आगे कहा, ‘मोदीजी ने नोटबंदी के बाद 50 दिन मांगे थे, क्या वो अभी तक पूरे नहीं हुए। Lockdown का नतीजा भी हम सब ने देखा है। पर ये सरकार है जो कि अपनी गलतियों को दोहराना चाहती है। देश के युवा से टकराना चाहती है।’ ओवैसी ने आगे कहा, मोदीजी, युवा भारत का भविष्य हैं, आप और आप के साथ बार-बार एक्सटेंशन लेने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर नहीं। आप इस युवा वर्ग की आवाज़ सुनिए और उनकी मांग पर अमल कीजिये – इस अग्निवीर योजना को तुरंत वापस लीजिये।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीरों पर दिया था ये बयान
आपको बता दें कि इसके एक दिन पहले यानि कि रविवार को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ये बयान दे दिया था कि अगर बीजेपी दफ्तर में सिक्योरिटी रखनी होगी तो वो अग्निवीरों को ही प्राथमिकता देंगे। उनका कहना था कि 4 साल सेना की नौकरी में अनुशासन का पाठ पढ़ने के बाद जब ये युवा बाहर निकलेंगे तो इनके पास 11 लाख रुपये के साथ अग्निवीर का तमगा होगा, जो उनके लिए बड़ी उपलब्ध होगी। ओवैसी ने ये तंज बीजेपी नेता के बयान के बाद ही कसा है।
बयान पर किरकिरी होते देख पलटे बीजेपी नेता
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जाने लगा। वहीं बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने उनके बयान पर नाराजगी जताते हुए इसे अग्निवीरों का अपमान बता दिया। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी विजयवर्गीय पर हमला बोल दिया। चौतरफा घिर जाने के बाद बीजेपी नेता ने पलटी मारते हुए कहा, मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है ये टूलकिट गैंग का काम है।