Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर भारी माथापच्ची हो रही है, तो दूसरी ओर सीटें कम होने के चलते कांग्रेस में टिकट बंटवारे से लेकर आंतरिक बगावत होने की संभावनाएं बढ़ गई है। यह कांग्रेस के लिए टेंशन इसलिए भी क्योंकि पार्टी के एक प्रत्याशी ने अपना टिकट ही वापस कर दिया है।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन MVA के तहत एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट के बीच 85-85 सीटों का फॉर्म्यूला बना है और कांग्रेस पार्टी अब तक 3 लिस्ट जारी कर चुकी है, जिसमें कुल 87 नाम है। मतलब साफ है कि पार्टी अपने कोटे के सभी प्रत्याशी घोषित कर चुकी है लेकिन अब पार्टी में सीट बंटवारे को लेकर टेंशन सामने आ रही है। पार्टी के नेता सचिन सावंत ने अपना टिकट ही वापस कर दिया है।
कांग्रेस नेता को नहीं मिली मनपसंद टिकट
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सचिन सावंत बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं और वे अपनी मनपसंद सीट न मिलने से नाराज हैं। सचिन सावंत को कांग्रेस ने अंधेरी वेस्ट सीट से टिकट दिया है लेकिन वे यहां से चुनाव नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि वे बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
सीट बदलने के मांग कर रहे कांग्रेस नेता
सचिन सावंत ने कहा कि मैं वहां से लड़ना चाहता था, लेकिन वह निर्वाचन क्षेत्र शिवसेना यूबीटी पार्टी के खाते में चली गई। मैंने अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी नहीं मांगी थी। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठजनों द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास के लिए तहे दिल से धन्यवाद! लेकिन मैंने महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी प्रभारी रमेश चेन्नितला से पार्टी के फैसले को बदलने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और इसमें 39 उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी।
पार्टी ने दूसरी सूची में 23 और फिर तीसरी सूची में 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है. वहीं भाजपा और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने भी 22- 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।