Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों को जानकारी देने के लिए भारत सरकार ने एक 7 सदस्यों को प्रतिनिधिमंडल बनाया है। इसमें एक नाम तिरुवनंतपुरम सीट से लोकसभा सांसद शशि थरूर का भी है। थरूर के नाम पर कांग्रेस को आपत्ति है और पार्टी का कहना है कि उनका नाम तो प्रस्तावित भी नहीं किया गया था।

दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खुलासा किया है कि केंद्र के राजनयिक संपर्क प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुने गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर की सिफारिश पार्टी ने नहीं की थी। शनिवार को, केंद्र द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए सात सांसदों के नामों की घोषणा के तुरंत बाद, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने उन सांसदों के नामों का खुलासा किया जिनकी सिफारिश पार्टी ने की थी।

आज की बड़ी खबरें

जयराम रमेश ने दी जानकारी

जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की। रिजिजू ने प्रतिनिधिमंडल के लिए पार्टी से चार सांसदों के नाम मांग थे। कुछ घंटों बाद राहुल गांधी ने रिजिजू को चार नाम भेजे जिनमें आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और राजा बरार शामिल थे लेकिन थरूर का नाम नहीं था।

ऑपरेशन सिंदूर: मोदी सरकार ने शशि थरूर को दी बड़ी जिम्मेदारी, इन सांसदों को मिली डेलिगेशन में जगह

थरूर अपनी ही पार्टी में घिरे

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने प्रतिनिधिमंडल के लिए शशि थरूर के नाम का ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब थरूर को केंद्र की प्रशंसा करने के लिए अपनी पार्टी की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। शशि थरूर के अलावा छह अन्य सांसद भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता के भारत के “कड़े संदेश” को दुनिया तक पहुंचाएंगे।

मोदी सरकार का एक और एक्शन, पाकिस्तान से आने वाले माल को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

केरल कांग्रेस ने कसा बीजेपी पर तंज

इस मामले में केरल कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार ने भगवा पार्टी के भीतर “प्रतिभा शून्यता” के कारण थरूर को इस भूमिका के लिए चुना है, उन्होंने कहा कि देश को एक ऐसी आवाज की जरूरत है जिसे वैश्विक सम्मान मिले। कांग्रेस पार्टी द्वारा कहा गया कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री मोदी और उनके विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विश्वसनीयता खो दी है, देश को एक ऐसी आवाज़ की ज़रूरत है जो सम्मान का पात्र हो।

तिहाड़ जेल में खूंखार गैंगस्टर्स के बीच कैसे कट रहे हैं मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के दिन?

कांग्रेस पार्टी द्वारा कहा गया कि हम बीजेपी के भीतर प्रतिभा की कमी को पहचानने और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कांग्रेस के नेता को चुनने के लिए सरकार की सराहना करते हैं।इसमें कहा गया है कि हमें विश्वास है कि शशि थरूर वैश्विक स्तर पर भारत का पक्ष रखेंगे और मोदी सरकार द्वारा की गई गलतियों को सुधारेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल ये नेता

शशि थरूर के अलावा इस प्रतिनिधिमंडल में रविशंकर प्रसाद, संजय कुमार झा, बैजयंत पांडा, कनिमोझी, सुप्रिया सुले और श्रीकांत शिंदे का नाम भी शामिल हैं।