Delhi Chief Minister Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। हमला करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है। दिल्ली की मुख्यमंंत्री रेखा गुप्ता ने कुछ समय पहले (26 जून 2025) को द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम EXPRESS ADDA में शिरकत की थी।
यहां उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के एग्जीक्यूटिव एडिटर अनंत गोयनका द्वारा रैपिड फायर राउंड में किए गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बीजेपी के मुख्यमंत्रियों में से अपना सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि बंदे में दम है।
आइए आपको बताते हैं रैपिड फायर राउंड में रेखा गुप्ता से क्या सवाल किए गए और उन्होंने क्या जवाब दिए?
आप दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं, आपको क्या लगता है महिलाएं राजनीति में क्या पुरुषों से ज्यादा बेहतर कर सकती हैं?
केयर, अपने शहर का ध्यान एक महिला होने के नाते ज्यादा दे सकते हैं।
छात्र नेता के रूप में एक चीज जो आपने सीखी, जो आज भी आप इस्तेमाल करती हैं?
एक्टिविज्म, आप एक्टिव रहिए, अगर आप लगे रहेंगे तो समाधान निकल ही आएगा।
दिल्ली की मुख्यमंंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की AAP ने की निंदा
क्या ऐसी कोई चीज है, जो आप लगता है शिक्षा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी द्वारा की गई हो और आप आगे ले जा सकती हैं?
EWS में दाखिले जो मिलते थे, शुरू पहले से हुआ, इसे ऑनलाइन किया गया जो अच्छा है। पर मुझे लगता है कि उसे EWS सेक्शन को पब्लिक स्कूलों में जगह देने से भी ज्यादा अच्छा ये है कि हम अपने सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बना दें कि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी सोचें की हमें सरकारी स्कूल में जाना है। उच्च शिक्षा की तरह…
वेलफेयर या पहचान – चुनाव में ज्यादा जरूरी क्या है?
वेलफेयर, आपको लोगों के वेलफेयर के लिए चुना गया है। वही आपको मोटिव होना चाहिए, वही आपका मिशन होना चाहिए…
RSS को फ्रीबीज पसंद नहीं हैं? आप मुझे बताइए कि फ्री बिजली, फ्री पानी और महिलाओं के लिए फ्री बस टिकट में से आपके लिए क्या हटाना सबसे कठिन है?
मैं ये समझती हूं कि दिल्ली को चॉइस देनी पड़ेगी। आप बेहतर सुविधा की तरफ लेकर जाएंगे तो लोग खुद ही गिव अप करना शुरू करेंगे। आप लोगों से पूछें कि आप लोगों से पूछिए कि आपको बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर चाहिए कि फ्री पानी चाहिए तो लोग कहेंगे बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर…
रेखा गुप्ता के साथ जनसुनवाई में क्या हुआ? दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने बताई एक-एक बात
एक नॉन NDA सीएम जिनसे आपने कुछ सीखना चाहोगे?
शीला दीक्षित जी, उनका व्यक्तित्व बहुत सरल था…
वर्तमान में एक बीजेपी का सीएम जिन्हें आप पसंद करती हो?
योगी जी,
क्यों?
दम है बंदे में…
नॉन NDA CM या बीजेपी सीएम वाले सवाल में से आपके लिए ज्यादा कठिन कौन था?
दूसरे वाला, क्योंकि वो सारे मेरे अपने हैं अगर कोई देख रहा होगा तो पता चलेगा… देवेंद्र फडणवीस जी कहेंगे कि अच्छा ठीक है, हम तो तुम्हें पसंद ही नहीं, इसलिए वो ज्यादा कठिन था।
इमरजेंसी से एक शिक्षा जो आपको लगता है कि कॉलेज स्टूडेंट्स भूल रहे हैं?
वास्तव में तो कॉलेज स्टूडेंट्स को ये मालूम ही नहीं है कि इमरजेंसी थी क्या? हुआ क्या था, क्यों हुआ था… कहीं न कहीं आज की जनरेशन को ये पता होना चाहिए, मैं धन्यवाद करना चाहूंगी पीएम नरेंद्र मोदी कि लोगों को संविधान हत्या दिवस के बारे में जानने की उत्सुकता होती है। जब लोग जानते है तो उन्हें उस पार्टी की वास्तविकता का ज्ञान होता है कि जो पार्टी संविधान लेकर घूम रही है उसकी हकीकत क्या है।
दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटाई जाएगी? जानें CM रेखा गुप्ता ने क्या कहा