BJP President Election: देश की सियासत में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा दिल्ली के विधानसभा चुनाव की है, जिसमें मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। वहीं एक बड़ा मुद्दा यह भी है कि दिल्ली का परिणाम जो भी हो लेकिन उसके बाद बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, जिसको लेकर सत्ताधारी पार्टी में मंथन जारी है।

दरअसल हिंदुस्तान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान दिल्ली चुनाव के बाद ही करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव 10 फरवरी के बीच होने की संभावना है। बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ही लड़ रही है।

आज की बड़ी खबरें

BJP में शुरू हो गए हैं संगठन स्तर के चुनाव

अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था। जानकारी के मुताबिक बीजेपी में संगठन के स्तर पर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव हो रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले राज्यों की इकाईयों में से कम से कम 50 प्रतिशत को अपना संगठन स्तर का चुनाव पूरा करना होगा। अभी तक यह प्रक्रिया केवल 4 राज्यों में ही पूरी हुई है।

BJP के संगठनात्मक चुनावों को लेकर BJP नेताओं के अनुसार, संगठनात्मक चुनाव अपने निर्धारित समय पर हो रहे हैं, और समय पर पूरा हो जाएंगे।

अगर केंद्र दे सस्ती जमीन तो हम बनाएंगे सरकारी कर्मचारियों के लिए सस्ते मकान, केजरीवाल ने चला नया दांव

कौन बनेगा BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष?

BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पार्टी हाई कमान और RSS की भूमिका अहम होगी। नए अध्यक्ष को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े का नाम चल रहा है।

इतना ही नहीं, संभावनाएं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम की भी जताई जा रही है। इसके अलावा बीजेपी के संगठन को अच्छे से जानने वाले भूपेंद्र यादव का नाम भी अध्यक्ष पद की रेस में चल रहा है।

बीजेपी कोई सरप्राइज भी दे सकती है…

अब इन नेताओं में से RSS और BJP हाई कमान किसे स्वीकृति देता है, यह देखना अहम होगा। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि समय-समय बीजेपी ऐसे पदों को लेकर चौंकाने वाला नाम भी पेश करती रही है। ऐसे में अध्यक्ष पद के तौर पर कोई नया ही नाम सामने आ जाए तो बड़ी बात नहीं होगी। बीजेपी से जुड़ी अन्य सभी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।