Next UP BJP President News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लगातार टलता जा रहा है। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम से पर्दा तभी हटाएगी, जब यूपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा। इसके चलते ही सवाल यह है कि यूपी बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा? इस सवाल के इर्द गिर्द खबरें आ रही हैं कि बीजेपी ने 6 नेताओं के नाम शॉर्टलिस्ट किया है। इन 6 नामों के अलावा एक नाम यूपी के वर्तमान डिप्टी सीएम का भी है।

खास बात यह है कि यूपी बीजेपी ने जिन 6 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, उनमें दो ब्राह्मण, दो पिछड़े समुदाय से और दो दलित समुदाय से आते हैं। इसको लेकर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ये सारी जानकारी नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताए हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि देश के सबसे बड़े सूबे का बीजेपी प्रमुख किसे बनाया जाएगा।

आज की बड़ी खबरें

यूपी जीतने पर है बीजेपी हाईकमान की नजर

बीजेपी के लिए राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव अहम इसलिए भी होगा क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी से तगड़ा झटका लगा है। पार्टी की प्लानिंग है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे जो झटका लगा है, उसे कैसे उबारा जाए। बीजेपी हाई कमान की सारी प्लानिंग इस टारगेट पर है कि उसे यूपी में तीसरी बार सत्ता हासिल करनी है।

‘भारतीय नागरिकों को बंदूक की नोक पर बांग्लादेश में धकेला गया’, AIMIM चीफ ओवैसी का चौंकाने वाला दावा

इन नामों पर हो रही है चर्चा

जिन नामों की चर्चा हो रही है, उसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी (दोनों ब्राह्मण), उत्तर प्रदेश के मौजूदा मंत्री धर्मपाल सिंह और मौजूदा केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा (दोनों ओबीसी), और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया और मौजूदा एमएलसी विद्या सागर सोनकर शामिल हैं। हालांकि यूपी प्रदेश अध्यक्ष की संभावित लिस्ट में वर्तमान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी चल रहा है।

अगले दो हफ्तों में हो सकता है फैसला

इस मुद्दे पर एक अखबार की रिपोर्ट बताती है कि बीजेपी नेता ने कहा था कि अपनी ओर से केंद्रीय नेतृत्व को उपयुक्त नाम सुझाए हैं जिन पर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए विचार किया जा सकता है और नेतृत्व सक्रिय रूप से उनका मूल्यांकन कर रहा है। अनुमान है कि अगले दो हफ्तों में पार्टी यूपी का अगला बीजेपी चीफ चुन लेगी।

चुनाव से पहले खेला करेंगे चिराग पासवान? PM मोदी के ‘हनुमान’ ने फिर बढ़ा दीं CM नीतीश कुमार की टेंशन

चुनाव से पहले RJD संगठन में उलटफेर, राबड़ी देवी बनीं उपाध्यक्ष, जगदानंद सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी