बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद एक सवाल फिर से लोगों की जुबान पर आ गया है। सवाल पुराना है कि बीजेपी अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान कब करेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि चुनाव नतीजों के बाद ही नए अध्यक्ष का ऐलान होगा। कुछ ऐसा ही बयान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिया था। बताना होगा कि बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बिहार के चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आए थे।

अब सब लोगों की नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि आखिर पार्टी नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया को कब शुरू करेगी?

कौन होगा BJP का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष? इस नेता के नाम पर चल रही जबरदस्त चर्चा

दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे नड्डा

मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2023 में पूरा हो चुका था। इसके बाद उन्हें पहले लोकसभा चुनाव के लिए और फिर कुछ विधानसभा चुनाव के लिए विस्तार दिया गया। नड्डा मोदी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जैसा अहम महकमा संभाल रहे हैं।

बीजेपी को कार्यकर्ता आधारित पार्टी माना जाता है और कहा जाता है कि पार्टी में सभी फैसले आम सहमति से लिए जाते हैं लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन में हो रही देरी को लेकर सवाल उठता है कि आखिर देर कहां और क्यों हो रही है?

चुनावी जीत की वाशिंग मशीन घर में हो तो दाग अच्छे हैं?

इन नेताओं के नाम पर हो रही चर्चा

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर जिन नेताओं के नाम की चर्चा हो रही है, उनमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव के साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं। इस तरह की भी चर्चा है कि भाजपा किसी महिला को भी अध्यक्ष बना सकती है। इनमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम लिया जा रहा है।

हालांकि इन नामों पर अभी सिर्फ मीडिया में ही चर्चा हो रही है क्योंकि बीजेपी के हवाले से कहीं भी कुछ ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन में बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राय भी लगी।

बीजेपी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ ही राजनीतिक विश्लेषक और विपक्ष के नेता भी पार्टी के नए अध्यक्ष के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि पार्टी कब तक नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेगी?

इस चुनाव में चली बीजेपी की आंधी, 122 में से 107 सीट जीतीं