Atishi Statement On Arvind Kejriwal Health: दिल्ली सरकार की मंत्री और आप नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हेल्थ को लेकर सोमवार को बड़ा खुलासा किया। उन्होंने सीएम को इंसुलिन का इंजेक्शन ना दिए जाने के मसले पर कहा कि उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी, जेल प्रशासन और प्रवर्तन निदेशालय का षडयंत्र चल रहा है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडी और तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट में कहा है कि वे एम्स के डॉक्टर से सलाह ले रहे हैं। एम्स के डॉक्टर अच्छे और बेहतर हैं, लेकिन कल की मेल से साबित हो गया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने एम्स के किसी डॉक्टर से सलाह नहीं ली है। साथ ही, कहा कि जेल प्रशासन ने जब सीएम केजरीवाल को एम्स में दिखाया ही नहीं, तो फिर नॉर्मल डायट चार्ट कहां से आया।

डायटिशियन के पास एमबीबीएस की डिग्री नहीं

आतिशी ने कहा कि यह डाइट चार्ट एंडोक्रिनोलॉजी विभाग द्वारा नहीं बल्कि आहार विज्ञान और पोषण विभाग द्वारा तैयार किया गया था। केजरीवाल के डाइट चार्ट पर साइन करने वाले डायटिशियन के पास एमबीबीएस की डिग्री नहीं है और वह एंडोक्राइनोलॉजिस्ट नहीं हैं। आतिशी ने आगे कहा कि ईडी की हिरासत के दौरान उनका वजन लगभग 5 किलोग्राम कम हो गया, जबकि उन्हें 30 साल से डायबिटिज है।

केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपने शुगर लेवल को बनाए रखने के लिए 54 यूनिट इंसुलिन लेने की जरूरत है। शुगर का लेवल लगातार 300 से ऊपर बना हुआ है। हमने साफ कर दिया है कि हम सीएम की स्वास्थ्य की निगरानी के लिए किसी जानकार डॉक्टर को चाहते हैं, जो उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर सके। हम यह भी चाहते हैं कि वे अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन लेने की इजाजत भी दें। उन्होंने कहा कि ये कागजात साबित करते हैं कि भाजपा का ईडी और तिहाड़ जेल प्रशासन अदालतों और देश को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा है। यह सुनिश्चित करने की साजिश रची जा रही है कि केजरीवाल अपने डॉक्टरों से सलाह नहीं ले सके और सही समय पर इंसुलिन ना ले सकें।

तिहाड़ जेल अधिकारियों ने एलजी को सौंपी रिपोर्ट में क्या कहा

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सौंपी गई एक रिपोर्ट में तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने एम्स के डायट चार्ट का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब भी मुख्यमंत्री केजरीवाल को जरूरत होगी तो इंसुलिन दे दिया जाएगा। इसमें आगे कहा गया कि केजरीवाल ने अपने मेडिकल चेक अप के दौरान कहा था कि पिछले कुछ सालों से वह इंसुलिन ले रहे थे लेकिन कुछ महीने पहले ही इसे लेना बंद कर दिया था।