AAP Ludhiana West Candidate: पंजाब से राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा राजनीति में आने से पहले एक सफल उद्योगपति रहे हैं। पार्टी ने उन्हें लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है, जो विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के कारण हो रहा है। 2022 में राज्यसभा पहुंचने वाले अरोड़ा का कारोबारी सफर तीन दशकों से ज्यादा पुराना है। वे रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक हैं, जो अमेरिका समेत कई देशों में व्यापार करता है। उनका कारोबार रियल एस्टेट, टेक्सटाइल और मेटल इंडस्ट्री तक फैला हुआ है।

अमेरिका के वर्जीनिया में खोला था अपना एक्सपोर्ट ऑफिस

1986 में व्यापार शुरू करने वाले संजीव अरोड़ा ने अमेरिका के वर्जीनिया में अपना पहला एक्सपोर्ट ऑफिस खोला। उन्होंने लुधियाना में अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क विकसित किया और 2019 में सुजुकी मोटर्स के गुजरात प्लांट के साथ साझेदारी की। उनकी कंपनी फेमेला फैशन लिमिटेड महिलाओं के कपड़ों के ब्रांड के रूप में मशहूर हुई। उन्होंने लौह धातु व्यवसाय में भी हाथ आजमाया और ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत देश में उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया।

अरविंद केजरीवाल का राज्यसभा जाना तय! सांसद संजीव अरोड़ा को बनाया विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार

सिर्फ कारोबारी ही नहीं, अरोड़ा सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। अपने माता-पिता को कैंसर से खोने के बाद उन्होंने ‘कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट’ की स्थापना की, जो अब तक 160 से ज्यादा मरीजों का मुफ्त इलाज कर चुका है। वे दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के शासी बोर्ड में भी शामिल हैं। इसके अलावा वे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, वेद मंदिर ट्रस्ट और सतलुज क्लब जैसे कई संगठनों से जुड़े हुए हैं।

संजीव अरोड़ा का सफर राजनीति में भी उतना ही प्रभावशाली रहा है। 2022 में जब वे राज्यसभा के लिए चुने गए, तो उनके खिलाफ किसी भी विपक्षी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारा। उनकी छवि एक साफ-सुथरे और समाजसेवी नेता की रही है, जो व्यापार और समाज दोनों में संतुलन बनाए रखते हैं। अब लुधियाना वेस्ट उपचुनाव से पंजाब की राजनीति में कदम रखेंगे।

पिछले साल अक्टूबर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजीव अरोड़ा के लुधियाना स्थित घर पर ईडी ने छापे मारे थे। उन पर फर्जीवाड़े से जमीन हासिल करने का आरोप था। उनके अलावा नामी कारोबारी हेमंत सूद के घर पर भी ईडी ने छापा मारा था।