वरिष्ठ राजनयिक रणधीर जायसवाल ने बुधवार को अरिंदम बागची के बाद विदेश मंत्रालय (एमईए) के नए प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाला लिया है। दरअसल अरिंदम बागची बागची को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। वर्ष 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी जायसवाल अपनी पिछली तैनाती में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत थे।
कौन है रणधीर जायसवाल?
दो दशकों से ज्यादा वक्त में जायसवाल ने क्यूबा, दक्षिण अफ्रीका, पुर्तगाल और न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में सेवा की है। उन्होंने पश्चिमी यूरोप के देशों के साथ भारत के संबंधों पर नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अरिंदम बागची के विदेशी कार्यभार पर आगे बढ़ने के साथ ही रणधीर जायसवाल ने विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाला लिया है।” जायसवाल बिहार के रहने वाले हैं और जुलाई 2020 से न्यूयॉर्क में भारत के मिशन में महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत थे।
वर्ष 1995-बैच के आईएफएस अधिकारी बागची ने मार्च 2020 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में पदभार संभाला। उनके कार्यकाल के दौरान पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद, भारत के कोविड-19 से निपटने और भारत की जी20 अध्यक्षता सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दे और घटनाक्रम हुए।