Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक लिहाज से एक बड़ा दिन है, क्योंकि बिहार की राजनीति में एक बड़ा नाम माने जाने वाले दिवंगत बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी का रुख कर चुके हैं। वे पटना में अपनी मां हिना शहाब के साथ आरजेडी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में आरजेडी में शामिल हो गए हैं।
एक तरफ जहां आरजेडी में ओसामा शहाब शामिल हुए हैं, दूसरी ओर एनडीए राजद पर हमल बोला है। बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि आरजेडी का प्रतीक अपराधीकरण से लेकर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार तक का है।
मोहम्मद शहाबुद्दीन की विरासत को देंगे विस्तार
गौरतलब है कि मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन हुए तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। शहाबुद्दीन के देहांत के बाद बेटे ओसामा शहाब की राजनीति में एंट्री ले रहे हैं लेकिन उनके साथ भी अनेक विवाद रहे हैं। आरजेडी में शामिल होने के बाद अब ओसामा शहाब, पिता मोहम्मद शराबुद्दीन की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
माना जा रहा है कि ओसामा और हिना शहाब के आरजेडी में आने से पार्टी को सिवान के क्षेत्र में फायदा होगा। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सांप्रदायिक शक्तियों से मुकाबला करना है। शांति बनाकर रखनी है। इसका हम सब मिलकर ही मुकाबला कर सकते हैं।
प्रशांत किशोर ने क्यों बदले जनसुराज के प्रत्याशी? चुनाव आयोग ने किया मजबूर तो लगाए पक्षपात के आरोप
आरजेडी से अच्छे रहे हैं शहाबुद्दीन से संबंध
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन की फैमिली के आरजेडी के साथ काफी अच्छे संबंध रहे हैं। ओसाम के पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन सिवान से ही आरजेडी के सांसद थे। उनकी मां हिना शहाब भी आरजेडी के ही टिकट से सिवान सीट से चुनाव लड़ा था।
काफी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि ओसामा शहाब की राजनीति में एंट्री हो सकती है और अब वैसा ही हुआ है।