Tahawwur Rana Case: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण हो चुका है और जांच एजेंसियों के अधिकारी भारत लाने के लिए अमेरिका से निकल चुके हैं, किसी भी वक्त उसका प्लेन दिल्ली में लैंड कर सकता है। तहव्वुर के आने से पहले ही बुधवार देर रात केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक राजपत्र अधिसूचना जारी की। इसमें NIA के एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र मान की नियुक्ति की गई।
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जो नोटिफिकेशन जारी किया, उसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया कि अगले तीन साल तक नरेंद्र मान मुंबई हमले से संबंधित केस में दिल्ली स्थित NIA की विशेष अदालतों और विभिन्न हाई कोर्ट्स में पैरवी करेंगे।
गृहमंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 (2008 का 34) की धारा 15 की उपधारा (1) तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (BNSS) की धारा 18 की उपधारा (8) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार अधिवक्ता नरेंद्र मान को NIA केस RC-04/2009/NIA/DLI की सुनवाई और अन्य संबंधित मामलों के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करती है।
यह नियुक्ति अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी और तीन वर्षों तक अथवा मामले के परीक्षण की समाप्ति तक लागू रहेगी।
आज भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, 26/11 की खुलेंगी नई परतें
तिहाड़ में रहेगा तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा किसी भी वक्त दिल्ली पहुंच सकता है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक राणा को तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि वह शुरू में NIA की हिरासत में रहेगा और केस की सारी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी और फिर NIA की विशेष अदालत में तहव्वुर राणा के खिलाफ सुनवाई की जाएगी।
NIA की कस्टडी में रहेगा तहव्वुर राणा, जानें किस जेल में बंद रहेगा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड
ऑनलाइन हो सकती है पेशी
आज महावीर जयंती के चलते कोर्ट में छुट्टी का दिन है। ऐसे में NIA अदालत के जज के आवास पर विशेष व्यवस्था के तहत तहव्वुर राणा की ऑनलाइन पेशी हो सकती है। मुंबई हमले के इस पूरे केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है, जिसके चलते तहव्वुर राणा केस की पूरी सुनवाई दिल्ली में ही होगी।
तहव्वुर राणा को जेल में रखने के लिए एक स्पेशल सेल भी तैयार कर ली गई है, जो कि सीसीटीवी से लैस है और उस सेल में तहव्वुर राणा की 24 घंटे मॉनीटरिंग होगी।