Who Is More Powerful High Court or Supreme Court Judges: लोकतांत्रिक देश में न्यायपालिका की भूमिका बहुत ही अहम होती है। भारत में न्यायपालिका के तीन स्तर हैं। पहला सुप्रीम कोर्ट, दूसरा हाई कोर्ट और तीसरा निचली अदालतें। अब सभी के मन में एक सवाल आता है कि भारत में सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट, किसके जज ज्यादा ताकतवर होते हैं। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ ने इस को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के जज विक्रम नाथ का मानना है कि हाई कोर्ट के जज ज्यादा ताकतवर होते हैं। दिल्ली हाई कोर्ट के एक कार्यक्रम में, जस्टिस नाथ ने अपनी पत्नी और साली के साथ हयात होटल में लंच के बाद हुए एक अनुभव को याद किया। उनका ड्राइवर अपनी गाड़ी बोर्डिंग एरिया में नहीं ला पा रहा था क्योंकि वहां पर एक सफेद कार खड़ी थी, जबकि उसके ड्राइवर को बताया गया था कि एक सुप्रीम कोर्ट जज जाने का इंतजार कर रहे हैं।

हाई कोर्ट के जज की कार

जब जस्टिस नाथ को बताया गया कि कार हाई कोर्ट के एक जज की है, तो उन्होंने इंतजार करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद, तीन-चार जज अपने परिवारों के साथ बाहर आए। सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि उन्होंने उनका अभिवादन किया और पूछा कि क्या उन्हें जाने की इजाजत है। इसके बाद हाई कोर्ट के जजों ने ड्राइवर से कार हटाने को कहा।

ये भी पढ़ें:  वकील पर नाराज हुआ सुप्रीम कोर्ट

कौन हैं सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस विक्रम नाथ?

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ का जन्म 24 सितम्बर 1962 को हुआ था। 30 मार्च 1987 को उन्हें उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में नामांकित किया गया। 24 सितम्बर 2004 को उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट के एडिशनल जज के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्होंने 27 फरवरी 2006 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्हें 10 सितंबर 2019 को गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर पदोन्नत किया गया। उन्हें 31 अगस्त 2021 को भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नत किया गया। वह 23 सितंबर 2027 को पद छोड़ देंगे।

ये भी पढे़ं: ‘मुझे सिविल सोसायटी में पहचान दिलाने के लिए आवारा कुत्तों का शुक्रगुजार हूं’, आखिर ऐसा क्यों बोले सुप्रीम कोर्ट के जज विक्रम नाथ