AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अमेरिका दौरे पर है। अपने दौरे के दौरान उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है दरअसल संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने भाषणों में कई बार कह चुके हैं कि भारत में मुसलमान सुरक्षित है। इसी बात को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमान सुरक्षित है, यह बोलने वाले मोहन भागवत कौन होते हैं?
ओवैसी ने शेयर किया मोहन भागवत का वीडियो
असदुद्दीन ओवैसी के ट्विटर हैंडल से संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर बयान देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोहन भागवत वीडियो में कहते हैं, “पूरी दुनिया में इस्लाम का आक्रमण हुआ – स्पेन से मंगोलिया तक। धीरे-धीरे कालांतर में वहां के लोग जागे, उन्होंने आक्रमणकारियों को परास्त किया तो अपने कार्यक्षेत्र में इस्लाम सिकुड़ गया। सबने सब बदल दिया। अब विदेशी तो यहां से चले गए, लेकिन इस्लाम की पूजा यही सुरक्षित चलती है।”
मोहन भागवत के बयान पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अभी आरएसएस के चीफ का बयान आया कि इस्लाम जो है, वहां पर गया खत्म हो गया, मगर कहीं पर सुरक्षित है तो भारत में हैं। उन्होंने कहा, “ये तो संविधान है। संविधान है तो हम सुरक्षित हैं। आप हमें आक्रमणकारी बोलते हैं। अगर आक्रमणकारी हैं तो आर्यन हैं। ये मुल्क किसी का है तो आदिवासियों और द्रविड़ों का है। मानव विज्ञानियों ने इसकी पुष्टि की है। खुद बाल गंगाधर तिलक ने कहा कि हम ब्राह्मण लोग आर्कटिक से आए थे।”
आप मुगलों से हमारी तुलना क्यों करते हैं?: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने मुगलों को लेकर कहा, “आप हमें आक्रमणकारी बोलते हैं लेकिन आक्रमणकारी तो सब बन चुके हैं। आरएसएस और बीजेपी कहती है औरंगजेब जिम्मेदार है, अकबर जिम्मेदार है. बाबर जिम्मेदार है, आप कहां जा रहे हैं। अगर वो जिम्मेदार हैं तो मैं कैसे जिम्मेदार हूं? हमारा मुगलों से क्या ताल्लुक? जब आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी, तब इन सब की बात नहीं की गई थी। आजादी का अमृत उत्सव भी मनाएंगे और फिर इन तमाम चीजों को भी बोलेंगे।”