Who is Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा की खबर टीवी चैनलों, अखबारों और सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी की है। हिसार पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक ऐसी लड़की जो भारत, भूटान, थाईलैंड, पाकिस्तान, नेपाल, इंडोनेशिया और चीन गई और वहां के वीडियो भी बनाए, ऐसी लड़की जिसके सोशल मीडिया पर ठीक-ठाक संख्या में फॉलोअर्स हैं, उसके पड़ोसी भी उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते।

ज्योति की पड़ोसी सीमा बताती हैं कि हम उसके बारे में ज्यादा नहीं जानते, जब वह न्यूज़ में आई तब हमने सुना कि वह यूट्यूब चैनल भी चलाती है। सीमा बताती हैं कि ज्योति कभी-कभार ही लोगों से मिलती थी।

ज्योति के डायरी में जो कुछ मिला जान हो जाएंगे हैरान,PDP नेता ने साधा निशाना

दो बार पाकिस्तान गई ज्योति

ज्योति ने अगस्त, 2019 में व्लॉगिंग करियर की शुरुआत की थी। अगले कुछ सालों में उनका चैनल लोकप्रिय हुआ और उन्हें काफी स्पॉन्सर मिले। पिछले साल मार्च में उन्होंने यू ट्यूब पर एक लाख सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया। ज्योति मल्होत्रा कई देशों में गईं लेकिन पाकिस्तान जाकर बनाए गए उनके वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ चलाती हैं। उनका इंस्टाग्राम हैंडल ‘travelwithjo1’ है।

पहली बार वह अप्रैल 2024 में और दूसरी बार इस साल मार्च में पाकिस्तान गई थीं लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हो गया और इसके बाद उनके वीडियो जांच के दायरे में आ गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पाकिस्तान के अफसरों के संपर्क में थी ज्योति

पुलिस के मुताबिक, ज्योति ने बताया कि उसकी मुलाकात दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश को जासूसी के आरोप में भारत से 13 मई को निकाल दिया गया था। जांच में पता चला है कि ज्योति पाकिस्तान से लौटने के बाद भी वहां के कई अफसरों के लगातार संपर्क में थी।

पाकिस्तान में ज्योति के बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर अच्छा इंगेजमेंट मिला। पाकिस्तान में ट्रेन का एक वीडियो और लाहौर के बाजारों में बनाए गए वीडियो पर भी उन्हें अच्छे व्यूज मिले। 22 मार्च को ज्योति ने दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में रखी गई एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने का वीडियो भी अपलोड किया था।

ज्योति मल्होत्रा से अधिकारियों ने क्या पूछा? ये रही सवालों की लंबी फेहरिस्त

पिता बोले- घर के खर्च में मदद के लिए नहीं कहा

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा की उम्र 58 साल है। हरीश मल्होत्रा बताते हैं कि उन्हें ज्योति की ट्रैवल व्लॉगिंग के बारे में पता था लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वह अपना खर्चा कैसे चलाती है। उन्हें यह भी नहीं पता कि ज्योति को वीडियो से पैसे मिलने लगे हैं। पिता कहते हैं कि उन्होंने कभी भी ज्योति से घर के खर्च में मदद करने के लिए नहीं कहा।

ज्योति अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसके माता-पिता का तलाक हो गया था और उस समय वह सिर्फ 6 साल की थी। ज्योति की परवरिश अपने पिता और दादा-दादी के साथ हिसार में ही हुई। दादा-दादी की मौत के बाद वह पिता और उनके छोटे भाई खुशाल के साथ रहती थी।

ज्योति के पिता ने बताया कि उनके घर का खर्च उनके भाई खुशाल को मिलने वाली पेंशन से चलता है और ज्योति हर महीने उनके भाई के अकाउंट से पैसा निकाल कर उन्हें दे देती थी। ज्योति ने हिसार के विवेकानंद हाई स्कूल से पढ़ाई की है और फतेहचंद कॉलेज से बीए की डिग्री ली है। 2016 में ज्योति ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया और इसके बाद वह नौकरी करने के लिए दिल्ली आ गई।

Fact Check: BJP और AAP की टोपी वाली ज्योति मल्होत्रा ​​की वायरल तस्वीरें AI से बनाई गई

विद्रोही स्वभाव वाली तेज तर्रार लड़की

विवेकानंद हाई स्कूल में ज्योति की टीचर सुनीता शर्मा बताती हैं कि वह विद्रोही स्वभाव वाली तेज तर्रार लड़की थी और इंटेलिजेंट भी थी। जबकि प्रिंसिपल एके शर्मा बताते हैं कि उसके माता-पिता कभी भी स्कूल नहीं आए बल्कि उसकी बुआ आती थी। उन्होंने बताया कि उन्हें ज्योति के व्लॉग के बारे में केवल न्यूज चैनल से ही पता चला।

ज्योति के मामले की जांच कर रहे हिसार के एसपी शशांक कुमार सिवान बताते हैं कि ऐसा लगता है कि ज्योति मल्होत्रा सुपर जासूस नहीं है जैसा कि उसके बारे में बताया जा रहा है। वह कहते हैं कि इस मामले में जांच जारी है और केंद्रीय एजेंसियां अभी उससे पूछताछ कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा को 1.5 साल की उम्र में चाइल्ड केयर सेंटर में छोड़ कर चली गईं थी मां