Cartoon Controversy News: इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय अपने एक कार्टून के लिए मुसीबत में घिर गए हैं। उन्होंने PM मोदी और RSS को लेकर हाल ही में एक कार्टून बनाकर अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसके चलते उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। हेमंत मालवीय पर कार्टून के जरिए संघ की छवि को धूमिल करने का आरोप लगा है।

दरअसल, वरिष्ठ वकील और RSS कार्यकर्ता विनय जोशी ने लसूड़िया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया कि हेमंत मालवीय ने कुछ ऐसी चीजें अपने फेसबुक अकाउंट में डाली हैं, जो कि बेहद आपत्तिजनक हैं। आरोप हैं कि उन्होंने पीएम मोदी और संघ का आपत्तिजनक कार्टून बनाकर संघ की छवि को खराब करने की कोशिश की है।

आज की बड़ी खबरें

‘हिंदू धर्मू को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया पोस्ट’

शिकायत दर्ज कराने वाले वकील विनय जोशी का कहना है कि हेमंत मालवीय के कार्टून आपत्तिजनक, अश्लील और पूरी तरह से अनुचित हैं। उनका आरोप है कि ये पोस्ट हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और RSS की छवि खराब करने के लिए किया गया हैं। पुलिस ने मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

‘कुछ छात्रों को DUSU सचिव के कमरे में बंद किया गया’, राहुल गांधी के डीयू पहुंचने पर हंगामा, यूनिवर्सिटी ने उठाए ये सवाल

इंदौर पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में इंदौर पुलिस ने बताया है कि हेमंत मालवीय ने अपनी फेसबुक पेज पर कुछ कार्टून, कमेंट, फोटो और वीडियो कंटेट डाले थे। इनमें भगवान शिव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS का जिक्र था। पुलिस के मुताबिक मालवीय पर BNS की धारा 196, 299 और 352 के तहत आरोप लगाए गए हैं। ये धाराएं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से जुड़ी हुई है।

व्यस्त इलाकों में गाड़ियों से ‘भीड़ टैक्स’ वसूलने की तैयारी में दिल्ली सरकार, पहले चरण में भीड़भाड़ वाली 250 जगहें की गई चिह्नित

कौन हैं हेमंत मालवीय?

हेमंत मालवीय के बारे में बात करें तो वे इंदौर के रहने वाले एक कार्टूनिस्ट हैं। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, वे एक कलाकार, कार्टूनिस्ट और वेडिंग डेकोरेटर हैं। उनकी ऑनलाइन पोस्ट में अक्सर राजनीतिक व्यंग्य और ट्रेंडिग मुद्दों टिप्पणियां होती है। फेसबुक पर उनके 40000 फॉलोअर्स भी हैं लेकिन अब एक पोस्ट की वजह से उनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

पहले भी विवादों में रहे हैं हेमत मालवीय

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि हेमंत मालवीय अपने कार्टून के चलते मुसीबत में पड़े हैं, बल्कि इससे पहले 2022 में, उन पर योग गुरु रामदेव के अश्लील पोस्टर बनाने के आरोप में उत्तराखंड पुलिस ने मामला दर्ज किया था। महीनों बाद, दिसंबर 2022 में पीएम मोदी की मां की मौत के बाद कथित रूप से अपमानजनक बयान देने के लिए इंदौर में पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया, जो बताता है कि वे लगातार ऐसे चुटीले कार्टून बनाते रहे हैं।

नतीजों में जीरो खर्चे में आगे… दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने लगा दिए AAP से ज्यादा पैसे

जब रेखा गुप्ता के माता-पिता में चार दिन नहीं हुई बात; पुराने दिन याद कर CM बोलीं- मेरे पिता तो बहुत खुश थे, लेकिन मां बहुत नाराज…