Alamgir Alam Arrested: झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को आज बड़ा झटका लगा है। उनसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे थे, लेकिन आज पूछताछ के बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री के खिलाफ यह कार्रवाई उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर से भारी नकदी बरामदगी के मामले में की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने जहांगीर आलम के घर से 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की थी। आरोप हैं कि सारा पैसा ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण के टेंडर के बदले कमीशन का था। आज पूछताछ के बाद जब ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए तो एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी में मिला था कैश

गौरतलब है कि 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद करने के बाद ईडी ने संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था। 6 मई को ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस और अन्य करीबी सहयोगियों के आवास पर छापेमारी की थी। ईडी ने हाल ही में आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम, बिल्डर मुन्ना सिंह और उनके करीबियों समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी।

जांच एजेंसी की यह कार्रवाई राज्य ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं के मामले में की गई थी। बता दें कि आज देर शाम गिरफ्तार हुए मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ऑफिस में ही रात गुजारनी होगी, उन्हें ईडी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी।

गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी तबीयत!

बड़ी खबर यह भी है कि मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद जब उनका मेडिकल चेकअप किया गया तो स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम का ब्लड प्रेशर थोड़ा हाई है, वहीं शुगर नार्मल है। डॉक्टरों ने बताया कि आलमगीर आलम पहले से ही बीपी और शुगर की दवाईयां लेते हैं।

कैश मिलने के बाद ईडी की ओर से नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें भी लाई गई थीं, सभी 500 के नोट थे, जिन्हें गिनने वाली मशीनें तक हांफ गईं थीं। वहीं जहांगीर आलम के आवास से खूब ज्वैलरी भी मिली थी।