Delhi MCD Mayor Chunav 2024: दिल्ली नगर निगम ने महेश कुमार खींची के रूप में अपना मेयर चुन लिया है। महेश कुमार खींची के मेयर बनते ही बीजेपी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है। आप नेता महेश खींची ने आप पार्षदों की क्रास वोटिंग के बाद भी बीजेपी उम्मीदवार को 3 वोटों से शिकस्त दी है। महेश खींची को कुल 133 वोट मिले। जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 130 मत प्राप्त हुए। बता दें, आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए महेश कुमार खींची को उम्मीदवार बनाया था।
मेयर चुनाव में जीत पर आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
मेयर चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘ये दिल्लीवालों की जीत है। Mahesh Kumar Khichi जी को दिल्ली का नया मेयर बनने पर ढेरों शुभकामनाएं। आम आदमी पार्टी आपके नेतृत्व में MCD में अपना शानदार काम जारी रखेगी। एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने लिखा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर दी भाजपा को पटख़नी। आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची जी MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गये हैं। ये जीत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है।’
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन में बृहस्पतिवार को महापौर चुनाव के दौरान अराजकता की स्थिति देखने को मिली थी, जब कांग्रेस पार्षदों ने दलित महापौर के लिए आवंटित कार्यकाल कम किए जाने के मुद्दे पर नारेबाजी की और आसन के समक्ष आ गए।
हंगामा उस समय शुरू हुआ जब पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कार्यवाही शुरू की। कांग्रेस पार्टी की नेता (एलओपी) नाजिया धनीश ने तुरंत आपत्ति जताई और दलित महापौर के लिए निर्धारित छोटे कार्यकाल की आलोचना की। उन्होंने वर्तमान महापौर पर निर्धारित समय से अधिक समय तक पद पर बने रहने और दलित समुदाय के पूर्ण प्रतिनिधित्व के अधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
धनीश अन्य कांग्रेस पार्षदों के साथ सदन में महापौर के आसन के सामने चले गए और पीठासीन अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करने लगे। जवाब में शर्मा ने कांग्रेस पार्षदों से अपनी सीटों पर वापस जाने का आग्रह करते हुए कहा, “आप उनका सीमित कार्यकाल भी खराब कर रहे हैं”। विरोध तब और बढ़ गया जब कांग्रेस सदस्यों ने आम आदमी पार्टी (आप) को निशाना बनाते हुए “दलित विरोधी केजरीवाल सरकार” का नारा लगाया। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी (आप) सदस्यों ने “केजरीवाल जिंदाबाद” के नारे लगाए। गतिरोध जारी रहा और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाए, जिससे चुनाव प्रक्रिया बाधित हुई।
कौन है महेश कुमार खींची?
महेश कुमार खींची देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद हैं। देव नगर करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है। वे अपने वार्ड में काफी एक्टिव दिखाई देते हैं। नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में लोगों से लगातार वोट की अपील करते हुए वो कई बार वार्डों में नजर आए।