लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो गए हैं। उनकी पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज रामलीला मैदान में भी ‘इंडिया गठबंधन’ बड़ी रैली करने वाला है। लेकिन सवाल यह उठने लगा है कि आप के सभी बड़ी नेताओं के जेल में जाने के बाद अब अहम नेता राघव चड्डा कहां हैं? यह सवाल तब ज़्यादा तेजी पकड़ने लगा जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाया। एनसीपी (शरद पवार गुट) और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं।
जितेंद्र आव्हाड ने क्या लिखा था?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने एक ट्वीट किया और डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था-“राघव चड्डा कहां हैं?”– पत्रकारों से बात करते हुए राकांपा नेता ने स्पष्ट रूप से राघव चड्ढा की गैर-मौजूदगी पर सवाल उठाया और कहा कि जिस दौरान आतिशी और राघव चड्डा इतने एक्टिव हैं उस दौरान राघव चड्डा कहां हैं। उन्होंने राघव चड्डा की तारीफ की और कहा कि उनकी यहां नहीं होने से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता दुखी है।
क्यों खामोश हैं?
जितेंद्र आव्हाड ने कहा– “वे दिन गए जब दूर रहकर आप लोगों से नहीं जुड़ सकते थे। यह बहुत अजीब है कि सिर्फ इसलिए कि वह लंदन में हैं, वह टिप्पणी नहीं कर सकते। वह एक वीडियो बना सकते हैं और पार्टी को अपना संदेश भेज सकते हैं। हम सवाल पूछ रहे हैं उनके पूरी तरह गायब हो जाने पर।”
राघव चड्डा फिलहाल लंदन में आँख की सर्जरी करवा रहे हैं। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल फिलहाल 1 अप्रैल तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं और इसीलिए आम आदमी पार्टी विरोध जता रही है। आप सुप्रीमो को 21 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया गया था।