Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि धनखड़ अपने इस्तीफे के पीछे असली वजह बता सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बल्कि वो सार्वजनिक रूप से सामने भी नहीं आए।

विपक्षी सांसद भी कई बार यह सवाल पूछ चुके हैं कि आखिर जगदीप धनखड़ कहां पर हैं? उनकी सार्वजनिक उपस्थिति के बारे पता क्यों नहीं चल रहा, लेकिन अब जगदीप धनखड़ के बारे में जानकारी सामने आ गई है कि आखिर वो कहां हैं?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वही हैं, जहां पहले थे। मतलब वो अभी भी उपराष्ट्रपति आवास में ही हैं। भले ही धनखड़ का अभी कोई बयान सामने नहीं आ रहा हो और न ही वो दिखाई दिए हों, लेकिन वे वाइस प्रेसिडेंट एंक्लेव में ही रह रहे हैं। राज्यसभा सचिवालय ने 6 अगस्त को कौस्तुभ सुधाकर भालेकर, जो धनखड़ के वरिष्ठ निजी सचिव थे उनको पूर्व उपराष्ट्रपति का निजी सचिव नियुक्त किया है। धनखड़ पिछले साल अप्रैल महीने में ही चर्च रोड पर बने वाइस प्रेसिडेंट एंक्लेव में शिफ्ट हुए थे। इस सेंट्रल विस्टा रिडेपलेपमेंट प्रोजेक्ट के तहत उपराष्ट्रपति के रहने और उनके दफ्तर के लिए बनाया गया है।

BMC चुनाव साथ लड़ेंगे राज-उद्धव, संजय राउत ने किया बड़ा ऐलान; इन शहरों में भी दिखेंगे साथ

इस्तीफा देने के बाद से ही चर्चा तेज हो गई थी कि जगदीप धनखड़ जल्द ही उपराष्ट्रपति आवास छोड़कर उन्हें मिलने वाली टाइप-8 बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं इसके लिए उन्होंने शिफ्टिंग के लिए तैयारी भी शुरू कर दीं। हालांकि, वो अभी तक भी शिफ्ट नहीं हुए हैं और उपराष्ट्रपति आवास में ही रह रहे हैं। धनखड़ उपराष्ट्रपति रहने की वजह से दिल्ली की लुटियंस जोन में टाइप-8 के सरकारी बंगले के हकदार हैं। यह बंगला काफी बड़ा है और सुप्रीम कोर्ट के जजों, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों, राष्ट्रीय दलों के प्रमुखों को दिया जाता है। आमतौर पर इसका क्षेत्रफल आठ हजार से साढ़े आठ हजार फीट तक होता है।

बता दें, राजसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत समेत कई नेता जगदीप धनखड़ को लेकर सवाल पूछ चुके हैं कि वो कहां हैं? संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा था कि पूर्व उपराष्ट्रपति के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां हैं,उनका मौजूदा पता क्या है और उनका स्वास्थ्य कैसा है? इस बारे में कुछ भी साफ नहीं है। राज्यसभा के कुछ सदस्यों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चल सका। इसके अलावा कपिल सिब्बल ने कहा था कि उन्होंने लापता लेडीज फिल्म के बारे में तो सुना है, लेकिन लापता उपराष्ट्रपति के बारे में नहीं सुना। इस्तीफा दिए हुए कई दिन हो गए लेकिन पता नहीं कि वह कहां है? वहीं, धनखड़ के साथ काम कर रहे अफसरों का क्या हुआ। पढ़ें…पूरी खबर।