Lok Sabha Operation Sindoor Debate: सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए एक पीड़ित की बेटी के साथ हुई बातचीत को याद किया।
एनसीपी एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि पहलगाम हमले में अपने पिता को खोने वाली असावरी जगदाले मुझसे पूछती रहती हैं कि उनके पिता को न्याय कब मिलेगा? मेरे पिता को मारने वाले आतंकवादियों को कब सज़ा मिलेगी?
सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि वो कश्मीर को स्वर्ग समझती थीं, लेकिन उनके और उनकी मां के लिए ये नर्क बन गया है।
वहीं, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के आरोपों का जोरदार जवाब दिया। ठाकुर ने कहा कि कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ढाई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा था। इसमें दो मोर्चे का सबको पता था लेकिन आधा मोर्चा राहुल गांधी और कांग्रेस था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश ने कांग्रेस और राहुल गांधी का असली चेहरा देख लिया है और वह पाकिस्तान के पोस्टर बॉय बन चुके हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इतिहास पीएम मोदी को उनके धैर्य और धीरता के लिए याद रखेगा जबकि राहुल गांधी को उनकी धूर्तता के लिए याद करेगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा है और ऑपरेशन सिंदूर में विश्व ने भारत की मारक क्षमता को देखा।
भाजपा सांसद ने संसद में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने आतंकवादियों के पाकिस्तानी होने का सबूत मांगा था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार लश्कर-ए-राहुल के बयानों को अपने लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान को पूरी दुनिया में दिखाया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे पहले लगता था कि कांग्रेस और राहुल गांधी की दिक्कत नरेंद्र मोदी से है लेकिन अब पता चल गया इनके दिक्कत मातृभूमि से है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस INC है लेकिन अब लगता है यह इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन चुकी है।
ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी हर दिवाली जवानों के साथ मनाते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राहुल गांधी को यह जानने में रुचि थी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने फाइटर जेट गिरे। उन्हें यह जानने में रुचि नहीं थी कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के कितने आतंकियों को मारा है, कितनी वहां पर तबाही मचाई है, इन सबमें राहुल जी का कोई इंटरेस्ट नहीं था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि नया भारत अब डोजियर नहीं डोज देगा। वहीं, बीजेपी सांसद ने सदन में शशि थरूर की तारीफ की। पढ़ें…पूरी खबर।