Vande Bharat Express Sleeper Train: भारत की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी चेयर कार सीटें हैं, जिसमें लंबी दूरी की यात्रा करना मुश्किल हैं। यात्री सोते-सोते यात्रा करें, इसलिए भारतीय रेलवे स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) चलाने की तैयारी कर रही है। पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से श्रीनगर (Delhi-Srinagar Vande Bharat) के बीच चलनी है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस ट्रेन का ट्रायल कब किया जाएगा, जिसको लेकर राज्यसभा में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखित जानकारी दी है।

दरअसल, संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखित बयान दिया, जिसमें कहा गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है। इसका जल्द ही ट्रायल शुरू किया जाएगा। इसके अलावा रेलमंत्री यह भी बताया है कि दिल्ली-श्रीनगर के बीच यह पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कब चलेगी।

आज की बड़ी खबरें

वंदे-भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन कब चलेगी?

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर (Delhi to Srinagar Trains) के बीच चलेगी लेकिन कब चलेगी? इसको लेकर रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि ट्रेन के पहले प्रोटोटाइप का सफल ट्रायल हो जाने के बाद ही यह तय होगा कि रेलवे कब इसका नियमित संचालन करेगा।

रेल मंत्री ने संसद में बताईं वंदे भारत की सुविधाएं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने राज्यसभा के पटल पर दिए एक बयान में कहा कि वर्तमान में लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए योजना बनाई गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं और यात्री सुविधाओं से सुसज्जित हैं।

स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस में क्या फीचर हैं?

रेल मंत्री ने कहा है कि ये ट्रेनें सुविधाएं कवच, EN-45545 HL3 अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुरूप ट्रेन, क्रैशवर्थी और जर्क-फ्री सेमी-स्थायी कप्लर्स और एंटी क्लाइंबर्स से सुसज्जित हैं।

स्लीपर वंदे भारत के पायलट से बात कर सकेंगे पैसेंजर्स

वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच (Vande Bharat Express Sleeper Coach) वाली ट्रेन को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, आपातकालीन स्थिति में यात्री और ट्रेन प्रबंधक/लोको पायलट के बीच संचार के लिए आपातकालीन टॉक-बैक इकाई भी स्थापित की जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच में एयर कंडीशनिंग, सैलून लाइटिंग आदि जैसी यात्री सुविधाएं मिलेंगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में घुसना पड़ा एक व्यक्ति को बहुत महंगा

वंदे भारत एक्सप्रेस के फीचर्स (Vande Bharat Express Sleeper Train Features) को लेकर बताया गया कि ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। इसके ही ऊपरी बर्थ पर चढ़ने में आसानी के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई सीढ़ी भी यात्रियों को मिलेगी। ट्रेन में आधुनिक टॉयलेट सीट भी मिलेगी।

तमिलनाडु में चल रही हैं सबसे ज्यादा 16 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें

इसके अलावा छोटी दूरी की वंदे भारत ट्रेन सेवाओं के बारे में बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 02 दिसंबर, 2024 तक चेयर कार कोच वाली 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं (Total Vande Bharat Express Train Running By Indian Railways) भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चल रही हैं। इनमें से 16 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं तमिलनाडु (Vande Bharat Train Tamil Nadu) में चल रही हैं।

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन सेवाएं दिल्ली और बनारस (Delhi-Varanasi Vande Bharat Express Train) के बीच चल रही हैं जो 771 किमी की दूरी तय करती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी अन्य सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।