कल देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत वोटिंग होनी है। इससे एक दिन पहले चुनाव आयोग ने आम लोगों से अपने घर से बाहर निकलकर वोट करने और सोशल मीडिया पर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करने की अपील की है। 

अब जब कल होने वाली 49 सीटों पर प्रचार बंद हो चुका है तो प्रत्याशी अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। हम इस पर एक नजर डालते हैं कि मतदान के दिन से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर क्या चर्चा चल रही है। 

राहुल गांधी ने दिल्ली में लिया छोले-भटूरे का स्वाद 

दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक रैली को संबोधित करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी छोले-भटूरे खाने पहुंचे। इससे जुड़ा एक वीडियो कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने स्कूल के पास एक दुकान से आलू टिक्की खाने की यादें भी साझा की और लोगों के कुछ सवालों के जवाब भी दिए। 

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें दिल्ली के बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है, तो राहुल ने जवाब दिया उन्हें इतिहास पसंद है। स्मारक पसंद हैं, लोग पसंद हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने मज़ाक में कहा कि आज मैंने हानिकारक खाना खाने का मन बनाया है। राहुल गांधी इससे पहले भी दिल्ली के बंगाली मार्केट, जामा मस्जिद इलाके में अचानक पहुंच चुके हैं।

आप ने चलाया हैशटैग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है, इसके कुछ ही घंटों बाद ही आप ने #भाजपाकाऑपरेशनझाडू हैशटैग यूज कर सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाया। आप ने आरोप लगाया कि इस ऑपरेशन के तहत बीजेपी उसके नेताओं को गिरफ्तार कर रही है और उनके बैंक खाते जब्त कर रही है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि भाजपा आप के कार्यालयों को खाली कर उन्हें सड़कों पर लाना चाहती है।