जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस समय आजतक के शो ‘सीधी बात’ में प्रभु चावला के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि जिस बात को लेकर आप बौखलाए हुए हैं, मैं बिल्कुल परेशान नहीं हूं। प्रभु चावला ने उनसे सवाल किया था कि आपको नहीं लगता है कि आप ‘अंतरराष्ट्रीय धृणा’ के चिन्ह बन गए हैं?
प्रभु चावला नरेंद्र मोदी से अमेरिका द्वारा उनके वीजा को रद्द कर देने के बाद के हालातों पर सवाल कर रहे थे। नरेंद्र मोदी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं नहीं समझता हूं कि कूटनीति भावनाओं से चलती है। मैं बस इतना समझता हूं कि भारत के लोकसभा, राज्यसभा और प्रधानमंत्री ने देश की आवाज को बुलंद करने का काम किया है। लेकिन जब उनसे एक ही सवाल को बार-बार पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस बात को लेकर आप इतने बौखलाए हुए हैं, मैं बिल्कुल परेशान नहीं हूं।
नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वीजा मिलना और नहीं मिलना कोई मुद्दा नहीं है। यह बहुत स्वभाविक है कि जब व्यक्ति संवैधानिक पदों पर होता है तब वो एक संस्थान का प्रतिनिधित्व करता है। देश ने इसी रूप में इस बात को उठाया है। जब नरेंद्र मोदी से पूछा गया कि गुजरात में जो कुछ हुआ इस कारण ही आपको वीजा नहीं दिया गया?
जवाब में मोदी ने कहा कि गोधरा में जो हुआ वो भी गलत था, गोधरा के बाद जो हुआ वो भी गलत था। हम साफ-साफ कहते हैं अगर गोधरा नहीं हुआ होता तो बाद में कुछ भी नहीं होता। चावला ने नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या आप मानते हैं कि गोधरा और उसके बाद जो हुआ वो शर्मनाक था?
जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और फिर से कहता हूं कि किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटनाएं शोभा नहीं देती है। मैं ये बात लगातार कह रहा हूं आपके कानों तक ये बात क्यों नहीं पहुंची, मुझे नहीं पता?

