उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में मध्य दक्षिण एशिया सम्मेलन चल रहा है। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान सहित कई मध्य और दक्षिण एशियाई देशों के नेता भाग ले रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शुक्रवार को कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से जब भारत के पत्रकार ने आतंकवाद को लेकर सवाल पूछा तो वे आरएसएस का नाम लेकर निकल गए।

दरअसल ताशकंद में आयोजित मध्य-दक्षिण एशिया सम्मेलन में समाचार एजेंसी एएनआई के पत्रकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सवाल पूछते हुए कहा कि आपको लेकर भारत की तरफ से एक सवाल उठाया जा रहा है कि क्या बात और आतंकवाद साथ साथ चल सकते हैं। इमरान खान ने इस सवाल से बचते हुए कहा कि भारत से तो हम कब से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं लेकिन करें क्या, आरएसएस की विचारधारा सामने आ जाती है।   

इतना कहते ही इमरान खान कार्यक्रम स्थल की तरफ जाने लगे। इसके अलावा जब उनसे यह पूछा गया कि क्या पाकिस्तान तालिबान को नियंत्रित कर रहा है तो इमरान आगे बढ़ गए। हालांकि पत्रकार उनसे जवाब लेने के लिए आगे भी बढे लेकिन उन्होंने कोई भी जवाब देने से साफ़ मना कर दिया। इतना ही उनके साथ मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री शेख राशिद ने पत्रकार को सवाल पूछने से भी मना किया।

बता दें कि ताशकंद में चल रहे इस सम्मेलन का मकसद मध्य और दक्षिण एशियाई देशों के बीच के संबंध को मजबूत करना है। इस बार के सम्मेलन का शीर्षक मध्य और दक्षिण एशिया: क्षेत्रीय संपर्क, चुनौतियां और अवसर है। इस सम्मेलन का मुख्य मकसद इन क्षेत्रों में व्यापार, निवेश और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना है। उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शोवकत मिर्जियोयेव बैठक की मेजबानी कर रहे हैं।