Delhi Assembly Elections LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव अब नजदीक है। दिल्ली में वोटिंग से पहले हर दल मतदाताओं को रिझाने में लगा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दावा कर रहे हैं कि अगर बीजेपी सरकार बनी तो वो उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई मुफ्त वाली सारी योजनाओं को बंद कर देगी। अब अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रिझाने का एक और प्रयास किया है।

शनिवार को वीडियो जारी कर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया उन्होंने विरोध कर रहे एक बीजेपी कार्यकर्ता को अपनी बातों से संतुष्ट कर लिया और अब वो आम आदमी पार्टी को वोट करने के लिए राजी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कुछ दिन पहले एक कट्टर बीजेपी समर्थक मिला, बड़ी हल्की सी – गंदी सी स्माइल देकर बोला- अरविंद जी, आप हार गए तो क्या होगा?”

अरविंद केजीरवाल ने आगे कहा, “मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछा- मैंने कहा भाई मेरी छोड़ो, ये बताओ मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? वो एकदम सकपका गया, बोला – मतलब…मैंने कहा- भाई, ये बताओ तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं… बोला- सरकारी स्कूल में… मैंने पूछा- सरकारी स्कूल कैसे हैं? बोला- स्कूल तो बहुत अच्छे हो गए, टीचर भी बहुत बढ़िया पढ़ाते हैं, रिजल्ट भी बहुत अच्छे आ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने ये पूछा- बताओ बीजेपी की कितने राज्यों में सरकार है, बोला- बीस राज्यों…मैंने पूछा- किस राज्य में अच्छे स्कूल हैं? बोला- कहीं नहीं… मैंने कहा- फिर ये बताओ, अगर मैं हार गया तो तेरे बच्चों का क्या होगा? दिल्ली के सरकारी स्कूल फिर से कबाड़ा हो जाएंगे। बोला- हां ये बात तो है”

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “मैंने पूछा- बिजली आती है चौबीस घंटे? बोला- हां आती है… मैंने पूछा- बीजेपी के किसी राज्य में बिजली आती है… थोड़ा सा सोचकर बोला- कहीं नहीं…मैंने पूछा- तुम्हारा बिजली का बिल कितना आता है… बोला- जीरो… मैंने पूछा- यूपी में जहां बीजेपी की सरकार है, वहां बिजली का बिल कितना आता है? बोला- जी, वहां तो हजारों रुपया महीना आता है।”

Delhi Elections: आम आदमी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी? अरविंद केजरीवाल ने की ये भविष्यवाणी

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने कहा- भइया तो ये बताओ अगर मैं हार गया तो तेरा क्या होगा… दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री इलाज, अच्छे स्कूल, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, ये तो सब ूबंद हो जाएंगे…कम से कम हर महीने 25 हजार रुपये की चपत लगने लगेगी, हैं 25 हजार रुपये देने को… बोला- जी, मेरी तो एक लाख रुपये महीने की तनख्वाह है, उसमें भी गुजारा नहीं होता है, 25 हजार रुपये महीना कहां से लाऊंगा।”

‘बीजेपी कार्यकर्ता बोला- आप को दूंगा वोट’, केजरीवाल का दावा

वो आगे कहते हैं, “मैंने कहा- तो बीजेपी भूल जाओ, राजनीति भूल जाओ, अपनी सोचो, अपने परिवार की सोचो, वो संतुष्ट हो गया औऱ बोला कि सर, मैं इस चुनाव में तो आपको वोट दे दूंगा… पर मैं बीजेपी नहीं छोड़ूंगा… मैंने भी मुस्कुराकर कहा- भाई जैसी तेरी मर्जी”

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं सभी भाजपा समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। इससे आपको करीब 25,000 रुपये का नुकसान होगा, क्या आपके पास इतना पैसा है? क्या आप इस नुकसान को झेल पाएंगे? मुझे नहीं लगता। आपका भाई होने के नाते मैं आपसे अपील करता हूं कि इस चुनाव में आप को वोट दें – भाजपा छोड़ना या न छोड़ना आपकी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें।”

Delhi Assembly Polls 2025: केजरीवाल के लिए कितना बड़ा झटका है 8 विधायकों का इस्तीफा, BJP-कांग्रेस इसका फायदा उठा पाएंगे?