बिहार में गठबंधन की सरकार से जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) यानी हम (HAM) अलग हो चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे के बाद आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी का अगल कदम क्या होगा इस पर चर्चा की जाएगी। सुबह 11 बजे होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
दिल्ली में शाह-नड्डा से होगी मुलाकात
बता दें कि यह बैठक पहले 18 जून को होनी थी। किसी कारणवश इस बैठक को टाल दिया गया। पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन दिल्ली रवाना होंगे।
उनकी मंगलवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात होगी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में हम का बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की गई है।
मांझी ने लगाए थे नीतीश सरकार पर आरोप
बता दें कि महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार पर आम लोगों के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया था। बिहार विधानसभा में ‘हम-एस’ के चार विधायक हैं, जबकि बिहार विधान परिषद में पार्टी का महज एक सदस्य है। वहीं नीतीश ने दावा किया था कि मांझी 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें डर था कि वह बाद में बीजेपी को इस बैठक का विवरण लीक कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मांझी बीजेपी नेताओं के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने हाल ही में कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी।