CJI Surya Kant News: जस्टिस सूर्य कांत ने सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। सीजेआई कांत के पद की शपथ लेने पर उनके गांव पेटवाड़ में जमकर जश्न मनाया गया। गांव वालों ने लड्डू बांटे। वह 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। पेटवाड़ गांव की सरपंच उर्मिला ने कहा, “जब भी वह आएंगे, हम अपने गांव की चौपाल में एक भव्य समारोह आयोजित करेंगे।”
उर्मिला अपने पति सतबीर सिंह के साथ राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आई थीं। रविवार और सोमवार को दिल्ली में हरियाणा भवन और सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान हिसार के कई अन्य लोगों ने भी न्यायमूर्ति कांत से मुलाकात की।
पूर्व सहपाठियों ने कुछ यादें शेयर कीं
हिसार में उनके पूर्व सहपाठियों ने बधाई संदेश और यादें साझा कीं। वह उन्हें प्यार से सूर्या कहकर पुकारते हैं। सोमवार को उनके साथ 9वीं और 10वीं क्लास में पढ़ने वाले किसान फूल कुमार भी शामिल हुए। फूल ने याद करते हुए कहा, “वह स्कूल में हमेशा बहुत होशियार था। जब सूर्या ने दाखिला लिया था, तब मैं कक्षा 9 में दो बार फेल हो चुका था, लेकिन आज भी, अपनी इतनी उपलब्धियों के बाद भी, उसे हमारे नाम याद हैं।”
ये भी पढ़ें: मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत बोले- बचपन में ज्यूडिशरी का मतलब भी नहीं पता था
हिसार के एक वकील महेंद्र सिंह नैन ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के 136 वकील दिल्ली आए। कुछ ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया, जबकि कुछ ने न्यायमूर्ति कांत से ब्रंच पर मिलने से पहले सुप्रीम कोर्ट परिसर से सीधा प्रसारण देखा। नैन ने कहा, “हमें हिसार कोर्ट में बिताए अपने दिन याद आ गए। मुख्य न्यायाधीश ने हमें आश्वासन दिया कि वे पेटवाड़ और हिसार समेत आस-पास के कस्बों का दौरा करेंगे।”
न्यायमूर्ति कांत ने 1984 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक से लॉ की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने हिसार कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। हरियाणा भर की प्रमुख हस्तियों ने भी न्यायमूर्ति कांत को देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर पदोन्नत किये जाने का गर्मजोशी से स्वागत किया।
हरियाणा के पूर्व सीएम ने दी बधाई
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने न्यायमूर्ति सूर्य कांत को बधाई दी और खुशी जताई कि हरियाणा का एक न्यायाधीश इतने ऊंचे पद पर पहुंचा है। उन्होंने कहा, “हमें और पूरे राज्य को उन पर गर्व है।” राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी न्यायमूर्ति कांत की सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति को “प्रत्येक हरियाणवी के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण” बताया।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “जस्टिस सूर्यकांत का हरियाणा से भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश बनना सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि उनकी विनम्रता, दृढ़ता और समर्पण को भी नमन है। हिसार के एक छोटे से गांव से निकलकर, शीर्ष पर पहुंचने में उनका योगदान साहस, विश्वास और कड़ी मेहनत की अथाह शक्ति को दर्शाता है।” सुरजेवाला ने यह भी कहा कि जस्टिस कांत को उनके धैर्य और असाधारण स्मरणशक्ति के लिए बार में सराहा जाता है, और बेंच में उनके अनुभव, संतुलन और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता के लिए उनका सम्मान किया जाता है।
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद CJI को पेंशन समेत कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
