Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने कल यानी 3 मार्च से शुरू हो रहे महाराष्ट्र बजट सत्र से पहले एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें सीएम की कुर्सी को लेकर भी चुटकी ली गई। पवार की चुटकी लेते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह हमारी सरकार का नया कार्यकाल है, लेकिन हम सभी एक जैसे हैं। मेरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच ही कुर्सी का फेरबदल हुआ है, लेकिन अजीत पवार की कुर्सी फिक्स है। इस पर अजित पवार ने मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा कि अगर आप अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए तो मैं क्या करूं।

गठबंधन में खटपट को लेकर जब सवाल किया गया तो शिवसेना चीफ ने जवाब देते हुए कहा कि आप लोग हमें लड़ाने की कितनी भी कोशिश कर लें, हमारा महायुति अलायंस टूटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में कोल्ड वॉर कैसे हो सकता है। हमारे बीच में सब कुछ ठंडा-ठंडा कूल-कूल है। शिंदे की इस बात पर बगल में बैठे हुए देवेंद्र फडणवीस मुस्कुराने लगे।

 बस कंडक्टर की पिटाई से फिर भड़का महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद

हम विपक्ष को सदन में बोलने का वक्त देंगे- सीएम फडणवीस

विधानसभा के बजट सत्र से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होने के लिए विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘कल से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष ने हमें 9 पन्नों का पत्र दिया है। विपक्ष की स्थिति ‘हम आपके हैं कौन ?’ वाली है, ‘हम साथ-साथ हैं’ वाली नहीं। उन्हें धाराप्रवाह बातचीत का मौका मिला, लेकिन वे ‘चहापन’ में शामिल नहीं हुए। उन्होंने हमें जो पत्र दिया है, वह केवल अखबारों के लेखों पर आधारित है। हम विपक्ष को सदन में बोलने के लिए लंबा समय देंगे।’

विपक्ष के दावे के बाद डिप्टी सीएम ने दी प्रतिक्रिया

शिंदे की प्रतिक्रिया विपक्ष के उस दावे के बाद आई है जिसमें उन्होंने 22 फरवरी को सुबह-सुबह पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उन्हें बताया था कि कैसे महायुति सरकार में उन्हें घेरा जा रहा है और उनके द्वारा लिए गए सभी फैसलों को सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा पलटा जा रहा है। शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने दावा किया कि शिंदे ने शाह से कहा कि वह सीएम बनना चाहते हैं, जिस पर शाह ने कहा कि शिंदे के सीएम बनने का एकमात्र तरीका उनकी पार्टी शिवसेना का बीजेपी में विलय करना है और अब कोई बाहरी व्यक्ति सीएम नहीं हो सकता। पढ़ें पूरी खबर