बुधवार को लोकसभा में VB-G RAM G विधेयक पर देर रात तक चर्चा हुई। सत्ता पक्ष के विधायकों ने जहां इस विधेयक के पक्ष में अपने मत रखे तो वहीं विपक्ष के सांसदों ने मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर आपत्ति जताई। लोकसभा में आधी रात बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने इस विधेयक के समर्थन में मजाकिया अंदाज में अपना पक्ष रखा। उनके भाषण के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही खेमों के सांसद हंसते नजर आए।

नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने कहा, “ये जो आज नाम बदलने की बात आई है, नाम बदलने का तो कोई सवाल ही नहीं है। समझने की बात इतनी सी है कि राम, हे राम, श्रीराम जय राम, जय जय राम… और श्री राम जय राम जय जय राम, नौ शब्द का सिद्ध मंत्र है। उसको महात्मा गांधी जी ने अपनाया, उसमें कहीं से कहीं तक भी कोई गलत बात नहीं है। उनका सम्मान पूरा उसी तरह से किया जा रहा है, जिस तरह से हमेशा करते रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं छोटा से एक उदाहरण देना चाह रहा हूंं, ये है VB- G RAM G बिल, इसमें क्या है वीबी- विकसित भारत, जी- गारंटी फॉर, आर- रोजगार एंड, ए- आजीविका, एम- मिशन, जी- ग्रामीण। बस राम जी का नाम आ गया तो इतनी बड़ी चिढ़ क्यों है।” अजय भट्ट ने कहा, “…जो सिद्ध मंत्री को इस तरह से ह्रास करेंगे, कम करके आकेंगे, सरकार की नियत तो साफ है, उसको बड़ा दंड मिलता है क्योंकि नौ अक्षर का सिद्ध मंत्र है, श्रीराम जय राम जय जय राम, कोई काम बिगड़ा हो आपका, बना देंगे राम…”

‘राम का नाम जपने से काम निकल जाएगा’

अजय भट्ट ने कहा, “आप देख लीजिए, 13 शब्द हैं, 13 को कभी-कभी अपशगुन भी मानते हैं लेकिन ये शगुन माना गया है…. लड़की की शादी न हो रही हो, नौकरी नहीं लग रही हो, घर में कहीं पर उठा-पटक हो रही हो, पति-पत्नी में नहीं बन रही हो, लड़का बिगड़ गया हो और तो और गाय अगर दूध नहीं दे रही हो तो आप श्री राम जय राम जय राम जय जय राम कह दीजिए, काम निकल जाएगा… तो इरादा कहां गलत है?”

इसके बाद तुलसीदास की रामचरितमानस के दोहे का जिक्र करते हुए अजय भट्ट ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ” ‘सचिव बैद गुरु तीनि जौं प्रिय बोलहिं भय आस, राज धर्म तन तीनि कर होइ बेगिहीं नास’ क्योंकि सचिव भी, वैद्य भी और जितने भी लोग थे वो प्रिय बोलते रहे, आज कांग्रेस नेस्तनाबूद हो गई है और दोस्त लोग भी नीचे जा रहे हैं, नेस्तनाबूद होनी की स्थिति में हैं।”

अजय भट्ट ने कहा, “इस योजना में कहीं महात्मा गांधी का अपमान नहीं है, वो हमारे हृदय में है, उनके लिए एक से एक बड़ी बातें की हुई हैं, खुद प्रधानमंत्री स्वागत करते हैं, हमारे वो कुल पुरुष हैं। हमारे राष्ट्रपिता हैं, इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि दिल छोटा मत करिए ये तो प्रभु श्रीराम की कृपा हो रही है और सब चीज ठीक होने वाली है।”

यह भी पढ़ें: मनरेगा के ‘VB-G RAM G’ बनने से आम लोगों के लिए क्या बदलेगा? जानें हर सवाल का जवाब