Corona New Variant: भारत में कोविड के एक्टिव केस करीब 1000 के पार है। कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 भी पाए गए हैं। अब सभी के मन में एक ही सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये वेरिएंट क्या हैं? ये उन वेरिएंट से कैसे अलग हैं जिन्हें हम पहले से जानते हैं? क्या हमें परेशान होने की जरूरत है।

एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 सब वेरिएंट क्या है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 दोनों को ‘मॉनीटरिंग के तहत वेरिएंट’ के तौर पर रखा है। इसका आसान शब्दों में मतलब है कि इस वक्त इन दोनों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और वे अभी तक ज्यादा परेशानी के कारण नहीं बने हैं। द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार , माना जाता है कि चीन और एशिया के अन्य हिस्सों में कोविड-19 मामलों में हालिया बढ़ोतरी के पीछे ये सब वेरिएंट ही हैं।

ये दोनों वेरिएंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में कई बदलाव करते हैं, जो इसे आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ट्रांसफर करते हैं। इससे लोगों में यह वेरिएंट फैलने का ज्यादा जोखिम होता है। INSACOG के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में तमिलनाडु में NB.1.8.1 का एक मामला पाया गया था और मई में गुजरात में LF.7 के चार मामले पाए गए थे। अगर बात दूसरे देशों की करें तो नए वेरिएंट जापान, साउथ कोरिया, अमेरिका और एशिया समेत 20 से ज्यादा देशों में पाए गए हैं।

इस बार कोविड-19 के ये 7 लक्षण लोगों को कर रहे हैं परेशान

क्या नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत है?

शुरुआती रिपोर्ट बताती हैं कि NB.1.8.1 और LF.7 के संक्रमण से सामान्य फ्लू या हल्के COVID-19 जैसे लक्षण होते हैं। ज्यादातर मरीज घर पर ही सही हो जा रहे हैं। यह डेल्टा जैसे पहले के वेरिएंट से काफी अलग है। दूसरी तरफ वायरस के खिलाफ कोरोना वैक्सीन अभी भी लोगों को सुरक्षा कवर दे रही है। इसलिए अगर आपने अब तक वक्सीनेशन नहीं कराया है, तो तुरंत करा लें।

NB.1.8.1 और LF.7 के लक्षण क्या हैं?

  • बुखार
  • गले में खराश
  • भूख न लगना
  • थकान
  • हल्की खांसी
  • सिरदर्द
  • बंद नाक
  • मितली
  • पेट से संबंधित समस्याएं

भारत सरकार कर रही निगरानी

भारत सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां लगातार कोरोना के प्रसार पर निगरानी बनाए हुए हैं। हालांकि, घबराने की कोई भी बात नहीं है। इस समय स्थिति काबू में है। ज्यादातर मामले हल्के हैं और घर पर ही उनका मैनेजमेंट किया जा सकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने और टीकाकरण करवाने की सलाह दी है। देशभर में कोविड से जुड़े तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए पढ़ें जनसत्ता लाइव ब्लॉग