नेपाल में युवाओं के विरोध के कारण केपी शर्मा ओली को प्रधानमंंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। नेपाली युवाओं के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर भारत में सोशल मीडिया पर भी चर्चा है। अब पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता अर्जुन सिंह ने राज्य युवाओं से “नेपाल से सीखने” की बात करते हुए गुरुवार को कहा कि “बिना खून-खराबे के, कोई भ्रष्ट शासन समाप्त नहीं होता”।

अर्जुन सिंह के इस बयान पर अब पश्चिम बंगाल में विवाद खड़ा हो गया है। टीएमसी ने उन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए राज्य भर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी है।

दरअसल नेपाल में चल रहे संकट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अर्जुन सिंह ने कहा, “बंगाल के युवा राज्य की इस भ्रष्ट सरकार से कब निपटेंगे? हम इंतजार कर रहे हैं। बिना खून-खराबे के, भ्रष्ट शासन खत्म नहीं होता। कई लोगों ने कहा कि गांधीजी ने गाना बजाकर देश को आजाद कराया। मैं व्यक्तिगत रूप से इस पर विश्वास नहीं करता।”

‘बंगाल के बेरोजगार युवाओं को नेपाल से सीखना चाहिए’

उन्होंने आगे कहा, “बेरोजगार युवाओं को नेपाल से सीखना चाहिए। वहां 18 से 30 साल के युवाओं ने अपनी ताकत दिखाई है। बंगाल में भी इसकी जरूरत है। जिस दिन बंगाल का युवा जाग जाएगा, हम जैसे लोग आगे बढ़कर नेतृत्व करने को तैयार हैं।”

पार्थ भौमिक बोले- अर्जुन सिंह के खिलाफ करवाएंगे FIR

बीजेपी नेता की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बैरकपुर से टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के सहयोगी मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी देने के लिए राज्य के सभी पुलिस थानों में अर्जुन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।

उन्होंने कहा, “जब अनपढ़ बोलते हैं, तो ऐसे ही बोलते हैं। बांग्लादेश एक देश है। नेपाल भी एक देश है। और पश्चिम बंगाल एक राज्य है। वह भारत के युवाओं को भारत सरकार के खिलाफ ऐसा करने के लिए कह रहे हैं। क्योंकि देश और बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार है। फिर भी, हम कभी नहीं कहेंगे कि भारत नेपाल जैसा देश है क्योंकि हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं। उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी।”

अर्जुन सिंह बोले- टीएमसी की धमकी से नहीं डरने वाला

पार्थ भौमिक की टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता अर्जुन सिंह से कहा कि वह अपने खिलाफ पुलिस मामलों से नहीं डरते। अर्जुन सिंह ने कहा, “मैं उनकी धमकियों से नहीं डरता। वे मेरे खिलाफ चाहे जितनी शिकायतें दर्ज करा लें। लेकिन मैं अपना रुख नहीं बदलूंगा।” आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्थ भौमिक ने बैरकपुर में अर्जुन सिंह को हराया था।

यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली में संत और बंगाल में शैतान की भूमिका निभाती है टीएमसी…’, विपक्षी रैली में ममता बनर्जी के शामिल न होने पर अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल