West Bengal Kanchanjunga Express Train Accident: बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन कोलकाता के सियालदाह स्टेशन जा रही थी और सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद 19 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं।
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी वीकली एक्सप्रेस
- 20503 डिब्रूगढ़-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- 12423 डिब्रूगढ़-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन
- 12377 सियालदाह -न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस
- 06105 नगरकएल जंक्शन-डिब्रूगढ़ स्पेशल
- 20506 न्यू दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
- 12424 न्यू दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
- 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
- 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
- 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
- 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस
- 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस
- 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
- 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस
- 15930 न्यू तिनसुकूला-तंबाराम एक्सप्रेस
- 13148 52 बामनहाट-सियालदाह उत्तर बंगा एक्सप्रेस
- 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
हादसे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। थोड़ी देर में घटनास्थल पर रेल मंत्री भी पहुंचेंगे। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटनास्थल का दौरा करेंगी।
पीएम मोदी ने जताया दुख
हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से हादसे के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। PMO की तरफ से X पर पोस्ट कर बताया गया, “पीएम नरेंद्र मोदी ने PMNRF से मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा घायलों को पचास हजार रुपये की मदद की जाएगी।”
रेल हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट कर कहा, “दुर्घटना के दृश्य दर्दनाक हैं। हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में हम उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त करते हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”