पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे के धुर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं। आए दिन दोनों ही पार्टियों के नेता आपसे भिड़ते नजर आते हैं लेकिन बीती रात कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिला। दरअसल जलपाईगुड़ी में बीती रात ग्रामीणों ने एक ही कार में बीजेपी की महिला नेता और टीएमसी नेता को शराब पार्टी करते पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।

रात का समय था। जलपाईगुड़ी के अपलचंद जंगल में एक कार काफी देर से खड़ी थी। सुनसान जगह पर खड़ी कार देख स्थानीय कुछ लोग गाड़ी में हो रही हरकत को देखकर वहां पहुंचे। जहां उन लोगों के सामने अलग ही दृश्य दिखा। कार में बीजेपी जलपाईगुड़ी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपा बनिक अधिकारी बैठी थीं। उनके साथ टीएमसी के पंचायत समिति अध्यक्ष और जिला स्तरीय नेता पंचानन रॉय और उनके ड्राइवर बैठे शराब पार्टी कर रहे थे।

टीएमसी नेता को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

गुस्साए ग्रामीणों ने कार को चारों ओर से घेर कर विरोध करने लगे और साथ ही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वहीं वीडियो की बात करें तो अधिकारी कार की पिछली सीट पर बैठी हैं उनके सामने शराब की गिलास रखा दिखाई दे रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा टोके जाने के बाद वो प्लास्टिक की गिलास को आगे सरका देती हैं। जबकि ड्राइवर की ओर जैसे ही कैमरा जाता है वो शीशा बंद कर लेता है।

बंगाल में यूनिवर्सिटी के पेपर में फ्रीडम फाइटर्स को बताया आतंकवादी, विवाद बढ़ने पर कुलपति बोले- प्रिटिंग मिस्टेक

बीजेपी नेता कुछ समय बाद उस गाड़ी से उतर कर अपनी कार में बैठ जाती हैं और फिर वहां से चली जाती हैं। वहीं रॉय और उनके ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और कुछ देर के लिए बंधक बनाए रखा, हालांकि कुछ समय दोनों को छोड़ दिया।

इस पूरे मामले को लेकर दीपा अधिकारी ने कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। इसके साथ उन्होंने ये भी दावा किया कि उनको राजनीतिक साजिश का शिकार हुई हैं। वहीं बीजेपी और टीएमसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है।