पश्चिम बंगाल में छह महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पार्टियों में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। बीजेपी बंगाल में पूरी ताकत झोंक रही है तो वहीं टीएमसी और अन्य पार्टियों में गठबंधन की बातें भी जोर होने लगी हैं। डिबेट शो दंगल में रोहित सरदाना ने सीपीएम नेता सुनीत चोपड़ा से सवाल किया, बीजेपी कह रही है गुजरात मॉडल से चुनाव लड़ेंगे तो आपलोग गठबंधन करके बिहार मॉडल से लड़ेंगे क्या?

चोपड़ा ने कहा, ये लोग चाहते ही नहीं है कि लोग चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा, ‘हम लोग चुनाव लड़े हैं और जीते हैं। बंगाल में हमने 35 साल सरकार चलाई है। हमें कोई चिंता नहीं क्योंकि हमें पता है कि जब सारे ये एलिमेंट्स एक दूसरे को गाली देते हुए नंगे हो जाएंगे तो लोग फिर लाल झंडे के पास आएँगे जैसे बिहार में शुरू हो गया है।’ गठबंधन के सवाल पर चोपड़ा ने कहा, ‘बीजेपी मुफ्ती के साथ गठबंधन कर सकती है। फारूक अब्दुल्ला के साथ कर सकती है तो गठबंधन में क्या दिक्कत है। पहले ये निक्कर पहनते थे और अब पतलून पहन रहे हैं। इनकी निक्कर पैंट बन गई तो समझ लीजिए क्या हुआ।’

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सीपीएम नेता ने कहा, ‘क्यों नहीं, इसमें क्या प्रॉब्लम है? एक दंत के खिलाफ सब लोगों के खिलाफ गठबंधन होगा। मुझे यह पता है कि बीजेपी की बातें झूठ हैं। इन्होंने 19 लाख नौकरियों का वादा किया। अब करके दिखा दें। इनकी पोल बिहार में ही खुल जाएगी।’

बिहार चुनाव पर पूछे गए सवाल पर सीपीएम नेता ने कहा, वामपंथ ने 16 सीटें जीती हैं। सब्जी में नमक डाल दो तो सब्जी का टेस्ट बदल जाता है। बीजेपी वाले दो जुबानों में बोल रहे हैं। इनके बाएं हाथ को नहीं पता कि दाहिना क्या कर रही है। हमको पता है कि इनका क्या होगा। सच्चर कमिटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि गुजरात में ज्यादा मुसलमानों की पास नौकरी है लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं है। केवल सिर के ऊपर कपड़ा रखकर नमाज पढ़ने से लोगों को भला नहीं होगा।