पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई की पत्नी और उनके दो ड्राइवर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के बावजूद बाहर टहलने को लेकर ममता बनर्जी अपने भाई पर ही बिफर पड़ीं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम यह भूल गए हैं कि अगर आपके घर में किसी को कोरोना है, तो आप इधर-उधर नहीं जा सकते। मेरे घर में भी किसी ने ऐसा किया है और मैं इससे बहुत आहत हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई की पत्नी को कोरोना संक्रमण है लेकिन मेरा भाई बाबुन बाहर घूम रहा है। मुझे यह पसंद नहीं है। याद रखें मैं बहुत ही मुखर हूं। मैंने उसे कल से कहीं बाहर नहीं जाने के लिए कहा है।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर किसी का सात दिनों का आइसोलेशन ख़त्म हो गया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना छोड़ दें। हमें मास्क पहनना है और हमेशा हाथ धोना है। हम कोरोना नेगेटिव हो सकते हैं लेकिन हमें अभी भी सावधानी बरतनी होगी।
गुरुवार को सचिवालय में ऑनलाइन माध्यम से पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वे शुक्रवार को सचिवालय नहीं आएंगी क्योंकि उनके दोनों चालक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर के उद्घाटन में अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगी।
पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोना के 15421 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,93,744 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 19 और संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,846 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 325 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।