पश्चिम बंगाल में सियासी पारा चरम पर है. नंदीग्राम में चोट लगने के बाद आज सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया में रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान ममता ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने चाई ना, चाई ना का नारा भी लगाया है. जिसका मतलब है नहीं चाहिए, नहीं चाहिए। ममता बनर्जी ने इन नारों को लगाकर भाजपा के साथ कांग्रेस और सीपीएम को भी निशाने पर लिया। 

पुरुलिया में आयोजित रैली में व्हीलचेयर पर बैठ कर ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित किया। ममता ने कहा कि मेरे पैर में चोट लगी तो विरोधियों को लगा कि मैं घर पर बैठ जाऊंगी। लेकिन जनता का दर्द मेरे दर्द से भी बड़ा है इसलिए मुझे निकलना पड़ा। साथ ही ममता ने भाजपा पर दलित और आदिवासी प्रेम के दिखावे का आरोप लगाया। ममता ने कहा कि भाजपा के नेता आदिवासियों के घर में फाइव स्टार का लाया हुआ खाना खाते हैं। 

इसके अलावा ममता ने रैली में लोगों के साथ चाई ना, चाई ना का नारा भी लगाया। ममता ने नारा लगाते हुए कहा कि चाई ना- बीजेपी के चाई ना, चाई ना- सीपीएम के चाई ना, चाई ना- कांग्रेस के चाई ना। साथ ही ममता ने तृणमूल का लोकप्रिय खेला होबे नारा भी लगाया। ममता ने कहा कि बीजेपी के विदाई दाओ(बीजेपी को विदाई दीजिए)। आगे ममता ने कहा कि खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे। ममता के इन नारों को सुन कर पुरुलिया की जनता भी काफी उत्साहित थी।

साथ ही ममता ने पुरुलिया में कई चुनावी वायदे भी किए. ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के बाद भी टीएमसी की ही सरकार रहेगी। आगे भी बंगाल में गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मई के बाद लोगों को राशन लेने के लिए दुकान के बहार लाइन में लगना नहीं पड़ेगा। सरकार ही लोगों के घर तक राशन की डिलीवरी भी कराएगी। पैर में लगे चोट को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि अभी वे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है इसलिए ज्यादा नहीं बोल पाएंगी।

भले ही ममता बनर्जी अभी चुनावी रैली करने लगी हों लेकिन उन्हें थोड़े दिनों के डॉक्टरों की निगरानी में रहने को कहा गया है। कल कोलकाता में आयोजित रोड शो में वह व्हील चेयर पर ही बैठकर कार्यक्रम में शामिल हुई थी। इस बार बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 8 चरणों में वोटिंग होगी। पश्चिम बंगाल में मतदान 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक चलेगा. मतगणना 2 मई को की जाएगी।