पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान की तिथि से पहले राजनीतिक दलों के बीच मुद्दों को लेकर जोरआजमाइश जारी है। कभी भाजपा हिंदुवादी पार्टी के रूप में मानी जाती है तो कभी दूसरे दल भी खुद को हिंदु धर्म से जोड़ते हुए अपने को भाजपा से ज्यादा हिंदू धर्म का समर्थक बताते हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अपने निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में चंडी पाठ करने का है। वह चुनाव प्रचार के दौरान देवी दुर्गा का स्तुति करती हैं और खुद को मां दुर्गा का भक्त बताती हैं। उनके अचानक इस तरह दुर्गा भक्ति पर भाजपा समेत कई दल सवाल उठा रहे हैं।

टीवी चैनल न्यूज-18 इंडिया पर भैयाजी कहिन कार्यक्रम में एंकर प्रतीक त्रिवेदी के सवाल पर टीएमसी के प्रवक्ता संजय शर्मा और बीजेपी के नलिन कोहली में ज़ोरदार बहस हुई। सीएम के चंडी पाठ करने के बारे में बोलते हुए टीएमसी के प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा, “चंडी पाठ करने का मतलब यह था कि बीजेपी के लोग जो बार-बार हिंदू धर्म की दुहाई देते हैं, दीदी ने कहा कि आइए बंगाल की धरती मां दुर्गा की धरती है और आइए आप बार-बार हिंदू धर्म की बातें करते हैं तो हमसे शास्त्रार्थ करिए।”

इस पर एंकर प्रतीक त्रिवेदी ने कहा बंगाल का यह चुनाव बेहद रोचक है। कहा कि पिछले तीस सालों में उन्होंने कई चुनाव देखे, लेकिन यह पहला चुनाव है, जिसमें शास्त्रार्थ की बात हो रही है। उन्होंने बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली से कहा कि वे इसका जवाब दें।

उनकी बातों पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, “मैं इस पूरे पैनल में देखूं, शर्मा जी हो सकता है कि जन्म से तो कम से कम ब्राह्मण हैं तो हो सकता है कि शास्त्रार्थ में उनका कुछ ज्ञान हो। मैं बिना उच्चारण किए थोड़ा बहुत जो समझ सकता हूं।, उसमें जरूर चर्चा कर सकता हूं।”

उन्होंने कहा, “शास्त्रार्थ खुशी से कर सकता हूं। मुझे इस बात का जरूर दुख हो रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को चुनाव आते ही हिंदू धर्म की फाइनली चिंता हो रही है।”

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “नहीं तो ये कारनामे जितने रहे हैं, खास तौर पर पिछले 5- 6 सालों से वे तुष्टिकरण है। बड़ा दुख होता है। मैंने तो उदाहरण दिया है। आप चैलेंज क्या कर रहे है, जनता के सामने जाइए न।”