भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांंग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के कार्यालय में फोन करके उनका हाल चाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हालांकि सीएम पर हमला होने की खबर आने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने इसे सीएम का ड्रामा बताया था। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री के साथ इतनी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद उन पर कोई कैसे हमला कर सकता है। उन्होंने इसे सहानुभूति पाने का नाटक बताया था।
सीएम ममता बनर्जी बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में कथित रूप से कुछ लोगों के हमले में घायल हो गई थीं। फिलहाल उनका कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक रात में की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद उनके बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट दिखी थी। उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है। एसएसकेएम के एक चिकित्सक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “उनके बाएं टखने पर एक कच्चा प्लास्टर लगाया गया है और सुबह उनके रक्त की कई जांच की गई। उनकी ईसीजी रिपोर्ट सामान्य है।”
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले पर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की। जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख ने ट्वीट किया, “मैं अपनी बहन और सहयोगी ममता बनर्जी के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित हूं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा, “हम सब चुनाव लड़ते हैं। कई बार हम जीतते हैं, कई बार हारते हैं, लेकिन हिंसा लोकतंत्र की भावना का क्षरण करती है। उम्मीद है कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे।”
I called up CM Mamataji's office to convey to the CM my best wishes and prayer for her earliest recovery
— Subramanian Swamy (@Swamy39) March 11, 2021
चुनाव के वक्त उनके इस तरह घायल होने की खबर आने के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया था। कई लोगों ने घटना पर चिंता जताते हुए इसकी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि कुछ नेताओं ने इसे चुनावी सहानुभूति लेने का मामला भी बताया है।
घटना के बाद सीएम को अपना कार्यक्रम बदलना पड़ा और वह रात में ही कोलकाता लौट आईं। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। राज्यपाल जगदीप धनकड़ भी अस्पताल पहुंचकर ममता बनर्जी का हाल चाल जाना। गौरतलब है कि बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान “चार-पांच लोगों” ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और उनके बांए पैर, कमर, कंधे और गर्दन में चोट आई है। हमले के बाद उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत भी की थी।
पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम से जैसे ही बुधवार रात को उन्हें अस्पताल लाया गया, डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री का एक्स-रे किया। एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक के 12.5 विशेष केबिन में उनका इलाज चल रहा है। सरकारी अस्पताल में बनर्जी के उपचार के लिए पांच डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। डॉक्टरों की टीम में एक हृदयरोग विशेषज्ञ, एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, एक जनरल सर्जन, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक मेडिसिन डॉक्टर शामिल है।