पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर लड़ाई बढ़ती जा रही है। जहां बंगाल के नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल में राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश के लोगों से शांति से रामनवमी मनाने का आह्वान किया है। इसके साथ बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार बंगाल में क्या कराना चाहती है? वो जो धर्म का पालन कर रहे हैं वो विवेकानंद का धर्म नहीं है। ये लोग दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं?

ममता बनर्जी ने केंद्र और राज्य बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईद अभी हाल में बीती है। रामनवमी को शांतिपूर्ण दंगा मनाया जाए ताकि सभी लोग शांति से रह सकें। मैं ऐसा चाहती हूं कि ये वाम-राम (वामपंथी और बीजेपी) वाले इकट्ठे हो जाएं।  हम लोग विवेकानंद और वेदों को मानते हैं।

20 हजार जगहों पर निकाला जाएगा रामनवमी का जुलूस

ममता बनर्जी की बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आज ममता शांति की बात कर रही हैं। ममता बनर्जी के लड़ाके साल 2023 में रामनवमी के जुलूस पर हमला किया था। उन सभी को ममता संभालें। हम हिंदू समाज के हैं। जो दंगा नहीं करते। हिंदू समाज ने सोच लिया है कि रामनवमी के दिन सभी घर-घर जाकर श्रीराम के नारे लगाएगा। उस दिन हर हिन्दू ध्वज उठाएगा और सड़कों जाएगा। हर गाड़ी पर भगवा झंडा लगाकर घूमेगा।

‘मैं टूट जाऊंगा लेकिन कभी झुकूंगा नहीं’, अनुराग ठाकुर के आरोपों पर भड़के खड़गे

सुवेंदु अधिकारी ने ऐलान किया है कि 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन अयोध्या की तर्ज पर नंदीग्राम में 1.5 एकड़ जमीन पर राम मंदिर की नींव रखी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि ये मंदिर बंगाल में बनने वाला सबसे बड़ा राम मंदिर होगा। जो राज्य के लोगों को प्रभु श्री राम के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है। सुवेंदु ने कहा था कि रामनवमी के अवसर पर प्रदेश के 20 हजार से अधिक जुलूस निकाले जाएंगे। जिसमें ऐसा अनुमान है कि राज्य भर के करोड़ों से अधिक हिंदू इसमें शामिल होंगे।

चुनाव नजदीक आते ही चढ़ने लगा सियासी पारा

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हम पिछले साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाएंगे। ये वर्ष गौरवशाली वर्ष है इसी साल महाकुंभ बीता है। इस वजह से जश्न और बड़ा होना चाहिए। हम लोग पुलिस को भी बताएंगे कि ममता के जाल में नहीं फंसें। वरना उन्हें भी जवाब देना पड़ेगा। पुलिस के पास जय श्री राम के नारे को चुप कराने की ताकत नहीं है।

‘PM मोदी रात 2 बजे तक संसद इसलिए चला रहे थे क्योंकि…’, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने निकाला ट्रंप कनेक्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिससे पहले ही सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है। बीजेपी और टीएमसी की बीच राजनीतिक लड़ाई काफी दिनों से चल रही है। दोनों पार्टी आगामी चुनाव के लिए अपने-अपने हथकंडे अपनाने में लगीं है।