दिल्ली में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। बुधवार (5 जुलाई) की शाम दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज सुबह भी दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई है। पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद में काले बादल छाए हुए हैं और अनुमान के मुताबिक भारी बारिश शुरू हो गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली और एनसीआर की पूर्वी सीमा पर भी छिटपुट से लेकर तेज़ बारिश दर्ज की गई है।
अनुमान है कि आज मेरठ, बुलन्दशहर,बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में तूफान के साथ मध्यम-भारी बारिश हो सकती है। अगले कुछ घंटों में गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, पानीपत और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है।
कहां कैसा मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, सीलमपुर,में हल्की से मध्यम तेज बारिश होने की संभावना है। अगले 2 घंटों में पूरी दिल्ली के आसपास के इलाकों और दिलशाद गार्डन, सीमापुरी के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से तेज़ बारिश होगी।
मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी है
मौसम विभाग ने कहा कि अगले छह से सात दिनों में बादल छाए रहने और कभी-कभी बारिश होने की संभावना है और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। विभाग ने एक पीला अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है और प्रमुख सड़कों पर यातायात का बाधित हो सकता है।
दिल्ली, एनसीआर, सोनीपत, खरखौदा (हरियाणा), बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चलेंगी। अगले दो घंटों के दौरान किठौर, पिलखुआ, हापुड (यूपी) में बारिश हो सकती है।
बिहार में भी भारी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में नौ जिले सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, जमुई, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज व बांका में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, पटना सहित दूसरे जिलों में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।