Delhi NCR Weather Update Today, Delhi NCR Main Mausam Kaisa Rahega: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में मौसमी बारिश ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दो दिनों से दिल्ली में बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है। बारिश की वजह से जहां लोगों को उमस और चिपचिपाती भरी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बारिश की पानी की वजह से कई लोगों की जान भी गई है। ये बारिश दिल्ली के साथ ही यूपी और बिहार में भी देखा जा रहा है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश ने आतंक मचा रखा है। उत्तराखंड के केदारनाथ और हिमाचल के मंडी, कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है।

मौमस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो और तीन अगस्त को मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही नदियों के जल स्तर बढ़ने से भी लोग सतर्कता बरत रहे हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली के अलावा यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भी बारिश का अनुमान है। जबकि मौसम विभाग ने 3 से 7 अगस्त तक के लिए भी कहा है कि हल्की बारिश हो सकती है। सप्ताह में बादल छाए रहने का भी अनुमान है। ऐसे में बारिश राहत तो दिलाएगी लेकिन उमस भी देखने को मिल सकता है।

मौमस विभाग ने हिमाचल-उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसा अनुमान है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है। दिल्ली में औसत बारिश 100 से 107.6 मिमी दर्ज की गई है। ये बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश को देखते हुए बताया गया है।

देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदी उफान पर

केदारानाथ, कुल्लू और मंडी में बादल फटने की घटना के बाद से ही नदियां उफान पर चल रही हैं। इससे वहां के निवासी भयभीत हैं। नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और बढ़ता ही जा रहा है। देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदी भी उफान पर चल रही है। इसी इलाके में साल 2013 में भी बादल फटने से भीषण त्रासदी हुई थी।