देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को राहत मिलने वाली है। इन राज्यों में अगले 2 से तीन दिन के अंदर झमाझम बारिश का अनुमान है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में तीव्र बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। असम और मेघालय में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में असम और मेघालय में भारी बारिश पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए विभाग ने इन क्षेत्रों में 14, 15 और 16 जून के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि बाकी पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश होगी। इसके चलते, इन राज्यों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 16 और 17 जून को दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 16 और 17 जून को बारिश होने की आशंका है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी बारिश अनुमान है। विभाग ने बताया कि मानसून गुजरात, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों, मराठवाड़ा और कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा, तमिलनाडु, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

आईएमडी की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आने वाले 5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

उत्तर भारत में कब होगी मानसून की एंट्री
विशेषज्ञों ने दिल्ली और उत्तर भारत में तेज पश्चिमी विक्षोभ की कमी और लगातार गर्म एवं शुष्क हवाओं के लिए हीटवेव स्पेल को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि 15-16 जून तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड एवं बिहार में प्री मानसून के चलते हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है। वहीं, यूपी में 20 से 26 जून तक मानसून दस्तक देगा, जबकि बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में मानसून 15 जून को ही दस्तक दे देगा।