Weather Update: दिल्ली-एनसीआर का मौसम पिछले दो दिन से बदला हुआ है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। पिछले 13 साल में 1 मई अब तक का दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का तापमान 28.3 डिग्री रहा। अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।

4 मई तक होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली के अलावा चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड में बारिश का मौसम बना हुआ है। बारिश के कारण यहां तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है।

सोमवार को हुई बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली-एनसीआर में इस साल अब तक हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 13 साल में मई का दूसरा सबसे ठंडा दिन सोमवार यानी 1 मई दर्ज किया गया है। इसके साथ ही ये लगातार दूसरा दिन है, जब गर्मी के मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। दिल्ली में सोमवार को 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 6 मई को बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात की आशंका जताई गई है। आईएमडी के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत में अगले 2 दिन तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में किसी मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हो सकती है।