दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में पहाड़ों जैसा हाल है। रविवार को दिल्ली में तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 16 और 17 जनवरी को दस्तक देने जा रहा है, जिसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान शीतलहर से गंभीर शीतलहर की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।
18 ट्रेनें लेट, फ्लाइट पर भी असर
कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। कोहरे ने सड़क के साथ साथ उड़ानों और ट्रेनों की रफ्तार भी सुस्त कर दी है। कोहरे के कारण 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं कई से उड़ान भरने वाली फ्लाइट पर भी इसका असर पड़ा है। यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। रविवार को एयर इंडिया की फ्लाइट्स कैंसिल होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री फंस गए। दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर रविवार को 20 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया जबकि कोहरे के चलते 400 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी।
इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 15 और 16 जनवरी को शीतलहर चलेगी। वहीं 16 जनवरी को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र और गुजरात में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 16 जनवरी तक घने से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 16 और 17 जनवरी, उत्तराखंड में 17 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।