Weather Forecast Today: उत्तर भारत को अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दिल्ली एनसीआर में दो दिन की बारिश के बाद शुक्रवार को आसमान साफ रहा, जिससे ठंड से कुछ राहत मिली। दिल्ली-एनसीआर में आज हल्का कोहरा देखने को मिला। वही, कोलकाता में कोहरा और शीतलहर जारी है। पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की परत जमी हुई दिखी। इस बीच IMD ने अनुमान जताया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी।

IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, ”पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश) में पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिल सकता है। कल से एक और पश्चिमी विक्षोभ असर करेगा जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी। 3 फरवरी और 4 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 4 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है।”

पहाड़ों पर बर्फबारी

IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने कहा, ”पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश) में पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिल सकता है। कल से एक और पश्चिमी विक्षोभ असर करेगा जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी। 3 फरवरी और 4 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 4 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है।”

राजस्थान में बूंदाबांदी

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में शनिवार सुबह बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार, गत 24 घंटे में कोलायत और नोखा में एक-एक मिलीमीटर और जैसलमेर में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। कई अन्य इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई। इस दौरान करौली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.6 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, सिरोही और संगरिया में 9.7 डिग्री तथा गंगानगर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बदलते मौसम के साथ राज्य के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। राज्य की राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.8 डिग्री और 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिल्ली में कम रहा कोहरा

आईएमडी ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग और पालम में सुबह 8.30 बजे विजिबिलिटी 1500 मीटर और 800 मीटर दर्ज की गई। आईएमडी ने कहा, “आज, 3 फरवरी 2024 को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे दिल्ली हवाईअड्डों पर घने कोहरे की कोई सूचना नहीं है। पालम (आईजीआई) एयर पोर्ट पर विजिबिलिटी 800 मीटर रही और सफदरजंग हवाईअड्डा पर 1500 मीटर रही।”