Weather Forecast Today, 30 December 2023: पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड रही और सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ है। दिल्ली आने वाली करीब दो दर्जन रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है। उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में इस वीकेंड में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इससे हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड व लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में नए साल से पहले हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है। राजस्थान, पंजाब सहित उत्तर के मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। इससे कोहरे की परत छंटने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि घने कोहरे के कारण दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ में भी दृश्यता कम रही। विभाग ने बताया कि पंजाब और हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा।

दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स लेट

भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने बताया कि कोहरे के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन खराब मौसम के कारण दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य शहरों से आने वाली उड़ानों में देरी हो रही है। गुलमर्ग में तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं, कुपवाड़ा में शून्य से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

राजस्थान में कड़ाके की ठंड

राजस्थान में भी सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। स्थल माउंट आबू में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही, जिससे आम जनजीवन और सड़क, हवाई और रेल सेवा प्रभावित हुआ। राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में शुक्रवार सुबह जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, टोंक, बूंदी ,बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू में कोहरा छाया रहा।

उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर

उत्तरप्रदेश में भी ठंड और कोहरे के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश के 29 जिलों में ठंड का अलर्ट जारी किया गया है और नए साल तक इन सभी जिलों और इसके आसपास के इलाके में कोल्ड डे की घोषणा की गई है वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी 0-50 मीटर तक रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम रहेगी।

IMD ने कहा कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है। इसी के साथ देश के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत में हल्की छिटपुट बारिश होने की भी संभावना है।