Weather Forecast Today, 14 Jan 2024: कड़ाके की ठंड से ठिठुरती दिल्ली में सर्दी अभी और सितम ढाएगी। शनिवार को दिल्ली में घने कोहरे की मोटी परत छाई रही और मौसम का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया। वहीं, रविवार को ठंड और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देश की राजधानी में सुबह कोहरे और प्रदूषण के चलते धुंध की चादर इतनी मोटी रही कि सूरज के दर्शन नहीं हो पाए। कई इलाकों में दिनभर सूरज लगभग नदारत रहा।
दिल्ली का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया, जो कि शिमला से भी कम था। शिमला का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। न्यूनतम तापमान भी दिल्ली में शिमला के करीब ही था। शिमला में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में दिल्ली और शिमला के न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहा।
दिल्ली में ठंड और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में ठंड और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए रविवार को न्यूनतम पारा चार डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। हालांकि, अनुमान है कि पारा इससे भी नीचे गिर सकता है। जिसकी शुरूआत शनिवार रात से ही हो गई है। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
देर से चल रहीं 18 ट्रेनें
रेलवे के मुताबिक, घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 399 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
पहाड़ों पर बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बर्फबारी के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान सहित समूचे उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ गई है। तीन डिग्री के साथ आया नगर और हरियाणा का नारनौल सबसे ठंडे स्थान रहे। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कश्मीर के गुरेज इलाके और लद्दाख के द्रास में हल्की बर्फबारी हुई। दिल्ली के कुछ इलाकों सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे से विजिबीलिटि जीरो तक गिर गई है। वहीं, राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है, बीते चौबीस घंटे में अलवर और करौली में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं शीतलहर रही। गंगानगर और आसपास के इलाके में घना कोहरा छाया रहा।
