Heavy Rainfall, Flood, Landslides: गुजरात के वलसाड में औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की और हालात की जानकारी ली। वहीं अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हादसे में आन्ध्र प्रदेश के 2 लोग अब भी लापता हैं। तेलंगाना के मुलुगु में भारी बारिश के कारण 11 जुलाई से 13 जुलाई तक 34 एमएमटीएस ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।
अमरनाथ यात्रा एक बार फ़िर से शुरू हो गई है। 8 जुलाई को हादसे के बाद यात्रा रुक गई थी। वहीं कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण दोनों जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। जबकि तमिलनाडु में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं।
उत्तराखंड के गढ़वाल में भारी बारिश के चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। वहीं रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज से भारी बारिश हो सकती है और ये करीब एक हफ्ते तक जारी रह सकती है। दिल्ली में बारिश के साथ बिजली भी कड़कती रहेगी। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर में अधिकतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच सकता है।
Weather News live: हादसे के बाद आज से फिर शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हो सकती भारी बारिश, पढ़ें पल पल की अपडेट
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 48 घंटों में राज्य भर में हुई भारी बारिश, विशेष रूप से दक्षिण और मध्य गुजरात क्षेत्र में और इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और राज्य में भारी बारिश से पैदा हुई स्थिति के बारे में जानकारी ली है।
महाराष्ट्र में बारिश से लोगों का बुरा हाल है। नासिक में भारी बारिश के कारण गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया और इससे वहां मौजूद कई मंदिर डूब गए।
अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से राज्य के 37 लोगों के लापता होने का दावा करने वाली रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया कि 2 लोग कथित तौर पर लापता हैं। शेष 35 का पता लगा लिया गया है और वे सुरक्षित रूप से राज्य में लौट रहे हैं।
गुजरात के वलसाड में बाढ़ जैसी स्थिति के और बिगड़ते ही एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुट गईं हैं। भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ है।
तेलंगाना के मुलुगु में भारी बारिश के कारण जिले के लोगों को भारी जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण-मध्य रेलवे के अनुसार भारी बारिश की भविष्यवाणी के कारण 11 जुलाई से 13 जुलाई तक 34 एमएमटीएस ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।
अमरनाथ यात्रा एक बार फ़िर से शुरू हो गई है। श्रद्धालु पंजतारिणी से गुफे की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप के पास लंबी कतार लगी हुई है।
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कें जलमग्न हो गईं। दोनों जिलों में खराब मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
गोदावरी नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए भद्राचलम उप-कलेक्टर द्वारा दूसरी चेतावनी जारी की गई है। वर्तमान में जलस्तर 48 फीट है। गोदावरी बाढ़ नियमावली के अनुसार सभी फ्लड ड्यूटी अधिकारियों को सब कलेक्टर ने कार्रवाई का निर्देश दिया।
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में भारी बारिश के चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जलस्तर लगभग सबसे ऊपर पहुंच गया है।
तमिलनाडु कई कई जिलों में भारी बारिश हुई और तेज हवाएं भी चलीं। कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट इलाके में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक आज से दिल्ली में करीब एक हफ्ते तक बारिश हो सकती है और लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है।
भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से आज से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमरनाथ गुफा तक जाने वाली सीढ़ियों को रातों-रात बनाई गई है।
अमरनाथ यात्रा के दौरान हादसे के बाद यात्रा रोक दी गई थी। वहीं आज से अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू होगी। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड अधिकारी के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया, “बादल फटने के कारण आंशिक रूप से रोकी गई अमरनाथ यात्रा 11 जुलाई से नुनवान पहलगाम आधार शिविर से फिर से शुरू होगी। बालटाल और नूनवान दोनों तरफ से हेलिकॉप्टर उपलब्ध होंगे।”
गुजरात के वलसाड में भारी बारिश के बाद औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हुआ। जलस्तर बढ़ने से लोगों को दूसरे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।
अमरनाथ यात्रा के दौरान 8 जुलाई को बादल फटने के कारण हादसा हो गया था, जिसमें 16 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 44 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद यात्रा रोक दी गई थी। वहीं आज से अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू होगी। वहीं आज से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है। गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। जबकि तमिलनाडु में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं।